पंजाब में एक्शन पर एक और इस्तीफा: पूर्व CM चन्नी की भाभी को स्वास्थ्य मंत्री जौड़ामाजरा ने लगाई फटकार तो छोड़ी नौकरी, खरड़ में SMO के पद पर थीं तैनात
Kharar SMO Resigns in Punjab
Kharar SMO Resigns in Punjab : पंजाब में इन दिनों आप सरकार के नेता अपने-अपने विभाग पर पूरी नजर गड़ाए हुए हैं। अचानक निरिक्षण करने पहुंचे जाते हैं। वहीं, इस वक्त पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने तो पूरी कमर कस रखी है।
बतादें कि, स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बीते दिनों मोहाली जिले में खरड़ अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया था। इस दौरान खास कमियों को देख स्वास्थ्य मंत्री नाराज नजर आये थे और SMO डॉ. मनिंदर कौर को फटकार लगाई थी।
वहीं, निरिक्षण के बाद डॉ. मनिंदर कौर का खरड़ से बरनाला के धनौला में तबादला भी कर दिया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि SMO डॉ. मनिंदर कौर ने नौकरी से इस्तीफा ही दे दिया है। वह अब नौकरी नहीं करेंगी। डॉ. मनिंदर कौर ने नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मांग की है।
माना जा रहा है कि, स्वास्थ्य मंत्री की फटकार के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। हालांकि, डॉ. मनिंदर कौर ने इस बारे में कोई बात नहीं की है। जानकारी मिल रही है कि डॉ. मनिंदर कौर ने एक निजी फैसले के चलते यह इस्तीफा दिया है। बतादें कि, डॉ. मनिंदर कौर, पूर्व CM चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह की पत्नी हैं।
स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा का एक एक्शन इधर भी...
ज्ञात रहे कि , इसी तरह चेतन सिंह जोड़ामाजरा बीते शुक्रवार को फरीदकोट में गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे थे| अस्पताल के निरीक्षण के दौरान हेल्थ मिनिस्टर को कई खामियां देखने को मिलीं| जिसके बाद वह भड़क उठे| उन्होंने इसके लिए अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई| लेकिन इस फटकार के दौरान मौके पर मौजूद बाबा फरीद यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंसेस के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर (VC Dr. Raj Bahadur Baba Farid Medical University) उनकी नजरों में ज्यादा चढ़ गए|
हेल्थ मिनिस्टर चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने व्यवस्थाओं में खामियों का पूरा का पूरा ठीकरा वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर पर ही फोड़ दिया| चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने वाइस चांसलर से कहा कि उनके हाथ में सबकुछ होने के बावजूद उन्होंने खामियों को दूर नहीं किया| वहीं, वाइस चांसलर पर हेल्थ मिनिस्टर चेतन सिंह जोड़ामाजरा का गुस्सा यहीं नहीं थमा|
VC को जबरदस्ती सबके सामने गंदे-कटे-फटे गद्दे पर लिटा डाला ...
बतादें कि, हेल्थ मिनिस्टर चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर को उन्हीं गंदे-कटे-फटे गद्दे पर लेटने को कहा जिनमें अस्पताल में मरीज लेटने को मजबूर थे| ख़ास बात यह रही कि चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने VC को जबरदस्ती सबके सामने गंदे-कटे-फटे गद्दे पर लिटाया| वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर लेटने पर हिचकिचा रहे थे लेकिन हेल्थ मिनिस्टर ने हाथ पकड़कर उन्हें लिटा दिया|
बेइज्जती पर अब VC ने उठा लिया यह कदम ...
उस दौरान तो वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर कुछ नहीं कह पाए| जैसा हेल्थ मिनिस्टर ने कहा वैसा किया| लेकिन वाइस चांसलर को हेल्थ मिनिस्टर के ऐसा करने से बेइज्जती बहुत लगी| और इसीलिए उन्होंने बाद में सीएम भगवंत मान को अपना इस्तीफा भेज दिया|