अरे-अरे! ये तो उलझ गए... कुरुक्षेत्र में खाप पंचायत के दौरान सदस्यों में 'महाभारत' हो गई, VIDEO आया सामने, पहलवानों के मसले पर इकट्ठा हुए थे
Khap Panchayat Members Ruckus in Kurukshetra
Khap Panchayat Members Ruckus in Kurukshetra: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों की लड़ाई में साथ देने आए खाप पंचायत के सदस्य खुद ही आपस में लड़ गए। दरअसल, पहलवानों के समर्थन में आज शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत आयोजित की गई थी। लेकिन ये महापंचायत अचानक से 'महाभारत' में तब्दील हो गई। भाषणबाजी के बीच खाप पंचायत के सदस्य आपस में टकरा गए.
हालांकि, इस बीच मौके पर खराब हुआ माहौल जल्द ही शांत कर लिया गया। लेकिन अब इस खाप महापंचायत में 'महाभारत' का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोगों का कहना है कि, बताओ जिन्हें पहलवानों का मामला सुलझाना है, वह खुद ही उलझे जा रहे हैं। ऐसे कैसे निपटाएंगे पहलवानों का मामला?
वीडियो(एएनआई के हवाले से)
पहलवानों के मामले में खाप पंचायत में तय हो रही रणनीति
बतादें कि, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के मामले में खाप पंचायत में रणनीति तय हो रही है। पहलवानों के साथ-साथ खाप पंचायत ने भी मामले में हल्ला बोल दिया है। साथ ही किसान नेताओं की भी एंट्री हो गई है। किसान नेता टिकैट बंधु भी पहलवानों के समर्थन में शामिल हैं।
बतादें कि, पिछले दिनों पहलवानों ने हरिद्वार जाकर अपने मेडल गंगा में बहाने का ऐलान किया था| लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत गंगा घाट पहुंच सभी पहलवानों को रोक लिया था| किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों को भरोसा दिया था कि वह इस दिशा में जल्द ही कोई बड़ा कदम उठाएंगे|
आपको बतादें कि, पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पहलवानों का कहना है कि, बृजभूषण शरण सिंह सेक्सुअल फेवर मांगते थे और गलत तरीके से छूते थे। छाती-पेट दबाते थे। पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं। पहलवान मांग कर रहे हैं कि, जबतक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के इस IAS की बढ़ रहीं मुश्किलें; अब हाईकोर्ट ने भी दे दिया झटका, देखिए पूरा मामला क्या है?