Khan Sir on RRB
BREAKING

Khan Sir जोड़ रहे हैं हाथ... बार-बार कर रहे हैं एक ही गुजारिश, रेलवे भर्ती हिंसा पर देखिये यह नया video

Khan Sir on RRB

Khan Sir on RRB : आरआरबी यानि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के खिलाफ इन दिनों स्टूडेंट्स (खासकर UP-बिहार के) का ताबड़तोड़ गुस्सा फूटा हुआ है| दरअसल, स्टूडेंट्स (Students) का गुस्सा रेलवे (Railway) की एनटीपीसी (NTPC) और ग्रुप-डी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर है| स्टूडेंट्स भीषण प्रदर्शन पर उतरे हुए हैं| जहां इस प्रदर्शन के दौरान हिंसा भी देखने को मिली है| रेलवे की संपत्ति को नुक्सान पहुंचाया गया है| ट्रेनों में आग लगाई गई है| वहीं, स्टूडेंट्स को प्रदर्शन के लिए उकसाने का आरोप कोचिंग संस्थानों के टीचरों पर लग रहा है|

बताया जाता है कि कुछ टीचरों पर FIR भी दर्ज हुई है| जिसमें एक चर्चित टीचर खान सर (Khan Sir) का नाम भी शामिल बताया जाता है| बतादें कि, खान सर बिहार के पटना के काफी मशहूर टीचर हैं| खान सर का यूट्यूब पर चैनल भी है| जहां उनसे न जाने कितने लोग जुड़े हैं| खान सर के पढ़ाने का अंदाज लोगों को बड़ा पसंद आता है| वह देसी और सरल भाषा में पढ़ाते हैं| इधर, अब खान सर ने यूट्यूब पर एक और वीडियो जारी किया है| जिसमें वह स्टूडेंट्स को प्रदर्शन न करने, कोई हिंसा न करने की बात कह रहे हैं|

वीडियो में क्या कहा Khan Sir ने  ....

खान सर ने कहा, ''देखिए सारे स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक सूचना है. आपकी सारी मांगों को रखा गया है. हम आपकी सारी दुविधाओं को दूर करते हैं. 28 जनवरी को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लीजिए, ये आपके लिए गलत साबित हो जाएगा. अभी वीडियो आया है बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का. उन्होंने कहा, मैंने रेलमंत्री से बात की, वो स्टूडेंट्स की मांग पर सहमत हैं|

खान सर ने बताया, ''रेल मंत्री भी इस बात से सहमत हैं कि 20 गुना ज्यादा रिजल्ट देंगे. नंबर रिपीट नहीं होंगे. 3.5 लाख बच्चों को और जोड़ा जाएगा. एनटीपीसी वालों की समस्या खत्म हो गई. ग्रुप डी वालों के सीबीडीटी 2 को अचानक जोड़ा गया था, उसे हटा दिया जाएगा. उन्होंने कहा, पीएम मोदी का भी इसमें दखल था, इसलिए आसानी से सहमति बन गई| रेलवे को अब स्टूडेंट्स की बात माननी होगी, क्योंकि अब इसमें रेल मंत्रालय और पीएमओ भी शामिल है|

उन्होंने आगे कहा, गलती रेलमंत्री या पीएम की तरफ से नहीं थी. ये गलती आरआरबी की थी. आरआरबी भी कुछ चीजों से जूझ रही थी. उसे इतने बड़ा एग्जाम कराने के लिए कोई कंपनी जल्दी नहीं मिल रही थी. कुछ लोग कह रहे हैं कि कुछ राज्यों में चुनाव है, इसलिए ऐसा हो रहा है. ये सब गलत है. ये किसी स्टूडेंट या टीचर का बयान नहीं है. ये राजनीतिक बयान है|

हम हाथ जोड़ते हैं .....

खान सर (Khan Sir) ने वीडियो जारी कर छात्रों से हाथ जोड़कर भी अपील की है| खान सर ने कहा कि हम हाथ जोड़ते हैं कि कोई भी स्टूडेंड प्रोटेस्ट में भाग ना ले. हर टीचर से अपील है कि अपने स्टूडेंड को समझाएं कि वो प्रोटेस्ट में भाग ना ले, वरना स्टूडेंट स्टूडेंट बदनाम होंगे| स्टूडेंट्स की आड़ में अन्य लोग हिंसा करेंगे|