Khalistani Gurpatwant Pannu| खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नू पर NIA का बड़ा एक्शन; चंडीगढ़-अमृतसर में संपत्ति जब्त की

खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नू पर NIA का बड़ा एक्शन VIDEO; चंडीगढ़ में ये आलीशान कोठी जब्त, अमृतसर में जमीन सीज, मारे गए निज्जर के साथ भी यही हाल

Khalistani Gurpatwant Pannu Amritsar-Chandigarh Properties Seized

Khalistani Gurpatwant Pannu Amritsar-Chandigarh Properties Seized

Khalistani Gurpatwant Pannu: भारत के खिलाफ लगातार जहरीले बोल बोलने वाला खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू आज बड़ा बेचैन होगा। दरअसल, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पन्नू पर बड़ा एक्शन लिया है। एनआईए ने गुरपतवंत पन्नू की चंडीगढ़ और अमृतसर स्थित संपत्ति जब्त कर ली है। चंडीगढ़ में सेक्टर 15c स्थित पन्नू की कोठी नंबर 2033 जब्त की गई है, जबकि अमृतसर में उसके पैतृक गांव खानकोट में 46 कनाल कृषि संपत्ति (एग्रीकल्चर लैंड) जब्त की गई है।

चंडीगढ़ में पन्नू की कोठी जब्त करते एनआईए के अधिकारी

A Seized Gurpatwant Pannu Chandigarh Property
A Seized Gurpatwant Pannu Chandigarh Property
A Seized Gurpatwant Pannu Chandigarh Property
A Seized Gurpatwant Pannu Chandigarh Property
A Seized Gurpatwant Pannu Chandigarh Property
A Seized Gurpatwant Pannu Chandigarh Property
Khalistani Gurpatwant Pannu
Khalistani Gurpatwant Pannu
Khalistani Gurpatwant Pannu
Khalistani Gurpatwant Pannu

 

अमृतसर में जब्त संपत्ति

NIA Seized Gurpatwant Pannu Amritsar Property
NIA Seized Gurpatwant Pannu Amritsar Property

 

बता दें कि, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का मुखिया है। संगठन की आतंकी गतिविधियों और भारत के पंजाब में सिखों को भड़काने व अलगाव पैदा करने को लेकर भारत सरकार ने 2019 में SFJ को गैरकानूनी संगठन करार दिया था और इसे भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था। गुरपतवंत पन्नू यूएस और कनाडा की धरती पर रहकर भारत को धमकाता रहता है। अब वह भारत और कनाडा के बीच स्थिति बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।

हाल ही में गुरपतवंत पन्नू ने एक वीडियो जारी किया था। पन्नू ने मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को शहीद बताया था और भारत को धमकी दी थी कि कनाडा से भारतीय हिन्दू अपने देश चले जायें। गुरपतवंत पन्नू भारत के कनाडा में तैनात भारतीय राजनयिकों को लेकर भी धमकी जारी कर चुका है।

ज्ञात रहे कि, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा भारत से अपने रिश्ते खराब कर बैठा है। कनाडा के पीएम ने भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है और कहा है कि जांच के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ दोनों देशों के बीच तनातनी चल रही है। एक्शन देखे जा रहे हैं.

मारे गए हरदीप निज्जर की संपत्ति जब्त करने का नोटिस

इधर, इसी साल जून में कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की भी संपत्ति जब्त करने का नोटिस जारी किया गया है। एनआईए मोहाली कोर्ट के आदेश पर जालंधर जिले के भारसिंहपुरा गांव में निज्जर के घर के बाहर संपत्ति जब्ती का नोटिस चिपकाया गया है।

Hardeep Singh Nijjar Property Seized
Hardeep Singh Nijjar Property Seized
Hardeep Singh Nijjar Property Seized
Hardeep Singh Nijjar Property Seized