केपीएसी ललिता, अनुभवी मलयालम अभिनेत्री का 74 वर्ष की आयु में निधन, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने निधन पर शोक व्यक्त किया
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

केपीएसी ललिता, अनुभवी मलयालम अभिनेत्री का 74 वर्ष की आयु में निधन, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने निधन पर शोक व्यक्त किया

केपीएसी ललिता

केपीएसी ललिता, अनुभवी मलयालम अभिनेत्री का 74 वर्ष की आयु में निधन, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन

नई दिल्ली। मलयालम फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों जीने वाली दिग्गज और मशहूर अभिनेत्री केपीएसी ललिता अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। उनका 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। केपीएसी ललिता बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। उन्होंने केरल के त्रिपुनिथुरा स्थित अपने घर में मंगलवार देर शाम आखिरी सांस ली । उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।

केपीएसी ललिता ने साउथ सिनेमा में करीब 5 दशक तक काम किया था। उन्होंने 550 से ज्यादा मलयालम और तमिल फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखाया था। उन्होंने अभिनय की शुरुआत थिएटर से की थी। केपीएसी ललिता ने साल 1969 में केएस सेथुमाधवन के निर्देशन में बनी फिल्म कूट्टुकुडुमबम से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था।

केपीएसी ललिता को साल 1999 में आई फिल्म आमरम और 2000 में आई फिल्म शांनत में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। उन्हें चार बार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था। केपीएसी ललिता पांच सालों तक केरल संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष भी रही थीं। उनका जन्म 25 फरवरी 1948 को कायमकुलम में हुआ था। बचपन से उनका नाम माहेश्वरी अम्मा था, लेकिन फिल्मी पर्दे पर उन्हें लोग केपीएसी ललिता के नाम से जानते थे।

वह केरल के चर्चित ड्रामा ट्रूप केपीएसी (केरल पीपल आर्ट क्लब) का हिस्सा थीं। जब उन्होंने फिल्मों में अभिनय करना शुरू किया तो उनका नाम केपीएसी ललिता हो गया। उन्होंने मलयालम फिल्मों के मशहूर निर्माता-निर्देशक भरथन से शादी की थी। केपीएसी ललिता के परिवार में उनके बेटे सिद्धार्थ भरथन और बेटी श्रीकुट्टी हैं। सिद्धार्थ भरथन भी एक जाने-माने फिल्मकार हैं।

केपीएसी ललिता के निधन से साउथ सिनेमा में शोक का माहौल है। कई फिल्मी सितारे उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी केपीएसी ललिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'ललिता अपने अभिनय कौशल से अलग-अलग पीढ़ियों के दिलों में प्रवेश करने वाले एक युग के इतिहास का हिस्सा बन गई हैं।' कई फिल्मी सितारों ने भी केपीएसी ललिता के लिए शोक जताया है।