केरल में बड़ा धमाका, केंद्र में अलर्ट; NIA और NSG की टीम भेजी गई, गृह मंत्री अमित शाह ने CM से फोन पर बात की
Kerala Blast Live Updates Home Minister Amit Shah Alert
Kerala Blast Live Updates: केरल के कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर के पास बड़ा धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि, धमाके के वक्त आसपास करीब 2000 लोग मौजूद थे। जिनमें धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत के मारे चीखने-चिल्लाने लगे। धमाके में अब तक एक व्यक्ति की मौत होने और 25 से 30 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घायलों में काइयों की हालत गंभीर है जो कि आईसीयू में एड्मिट किए गए हैं। वहीं धमाके की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस टीम और तमाम अधिकारी धमाके की जांच में जुटे हुए हैं।
NIA और NSG की टीम मौके पर भेजी गई
केरल में इस धमाके के बाद केंद्र में अलर्ट है। गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से फोन पर बात की है और कन्वेंशन सेंटर में धमाके के बाद की स्थिति की पूरी जानकारी ली है। इसके साथ ही अमित शाह ने NIA और NSG को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया है।
इधर केरल के विपक्ष के नेता और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीडी सतीसन ने कहा, मुझे बताया गया है कि कि यहां दो धमाके हुए और आग लग गई। सबसे पहले एक बड़ा धमाका हुआ। दूसरा छोटा धमाका था। इसमें एक महिला की मौत हो गई है और 25 लोग अस्पताल में हैं। 25 में से 6 लोग ICU में हैं। लगभग 2,000 लोग उस सम उपस्थित थे। वहीं कन्वेंशन सेंटर कमिटी के सदस्य साजू ने कहा कि यह एक दुर्घटना थी। हम सब बाहर भागे। हम बस इतना ही जानते हैं। सभी सुरक्षित बाहर निकलें। अभी हम बस इतना ही कह सकते हैं। हम अधिकारियों से मिलने जा रहे हैं ताकि हमें पता चल सके कि स्थिति क्या है...