Kejriwal's Ramayana Reference Sparks Controversy, BJP Calls Him 'Election Hindu

चुनावी सभा में केजरीवाल का रामायण पाठ, गलतियों पर BJP ने कसा तंज!

Kejriwal's Ramayana Reference Sparks Controversy, BJP Calls Him 'Election Hindu

Kejriwal's Ramayana Reference Sparks Controversy, BJP Calls Him 'Election Hindu

नई दिल्ली, 21 जनवरी: Kejriwal Faces Backlash for Ramayana Reference in Election Speech: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विश्वास नगर में एक चुनावी सभा के दौरान रामायण का प्रसंग सुनाया, जिसमें हुई गलतियों को लेकर वह अब विवादों में घिर गए हैं। भाजपा नेताओं ने उनके बयान को लेकर उन्हें घेरते हुए ‘चुनावी हिंदू’ कहकर तंज कसा है।

सभा में रामायण का संदर्भ

केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को संबोधित करते हुए सीता हरण का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा, "भगवान राम खाने का इंतजाम करने जंगल में गए थे। माता सीता को झोपड़ी में छोड़कर, लक्ष्मण से उनकी रक्षा करने को कहा। इस बीच रावण सोने का हिरण बनकर आया। सीता माता ने लक्ष्मण से कहा कि हिरण लाओ। लक्ष्मण मना करते रहे, लेकिन माता के आदेश पर उन्हें जाना पड़ा। इसके बाद रावण ने सीता का हरण कर लिया।"

इसके जरिए उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी वाले भी सोने के हिरण की तरह हैं। इनके चक्कर में मत आना, नहीं तो हरण हो जाएगा। ये लोग चुनाव के समय आपके बच्चों के साथ कैरम खेलते दिख रहे हैं, लेकिन चुनाव के बाद ये बुलडोजर लेकर आपकी झुग्गियां तोड़ने आएंगे। जब तक मैं जिंदा हूं, आपकी झुग्गियों को तोड़ने नहीं दूंगा।"

भाजपा का पलटवार

भाजपा ने केजरीवाल के रामायण के इस प्रसंग में हुई गलतियों को लेकर उन्हें आड़े हाथ लिया। भाजपा नेता और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "चुनावी हिंदू केजरीवाल के अनुसार, ‘भगवान राम जी खाने का इंतजाम करने गए थे और रावण सोने का हिरण बनकर आया।’ लेकिन सच यह है कि सोने का हिरण का रूप राक्षस मारीच ने लिया था और सीता माता ने प्रभु श्री राम से हिरण लाने को कहा था, लक्ष्मण से नहीं।"

भाजपा ने किया फर्जी ज्ञान का आरोप

भाजपा नेताओं ने केजरीवाल पर रामायण का गलत संदर्भ पेश करने का आरोप लगाया। प्रवेश वर्मा ने लिखा, "यह चुनावी हिंदू का फर्जी ज्ञान है। ऐसे बयान से जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।"

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

केजरीवाल के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है। भाजपा समर्थक जहां इसे उनकी धार्मिक समझ पर सवाल बता रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी समर्थक इसे जनता से जुड़ने का प्रयास कह रहे हैं।

केजरीवाल का रुख

इस विवाद पर केजरीवाल ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, उनके समर्थक इस बयान को भाजपा के खिलाफ एक राजनीतिक रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं।

इस बयान और उससे जुड़ी गलतियों ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा चुनाव प्रचार में बड़ा विषय बन सकता है।