केजरीवाल की विधायकों को नसीहत..., जानिए क्या कहा
BREAKING
केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं

केजरीवाल की विधायकों को नसीहत..., जानिए क्या कहा

केजरीवाल की विधायकों को नसीहत...

केजरीवाल की विधायकों को नसीहत..., जानिए क्या कहा

सब कुछ बर्दाश्त कर लेंगे, भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे

...हमें दिन-रात काम कर पंजाब के लोगों का दिल जीतना है - अरविंद केजरीवाल

...सभी विधायकों को भगवंत मान के नेतृत्व में एक टीम की तरह काम करना है - अरविंद केजरीवाल

...मान साहब सभी मंत्रियों को टारगेट देंगे, पूरा करना होगा, नहीं करेंगे तो बदले जाएंगे - अरविंद केजरीवाल

हमें जनादेश का उपयोग जनता के लिए करना है - भगवंत मान

...सभी विधायक अपने क्षेत्र में एक स्थायी कार्यालय खोलें, लोगों से प्यार से पेश आएं, बिना भेदभाव किए सबकी समस्याएं सुनें - भगवंत मान

...हमारा टारगेट रेस की जीत वाली रीबन, रीबन टच करने का मतलब रंगला पंजाब - भगवंत मान

...25000 नौकरी का नोटिफिकेशन 25 दिनों के भीतर जारी कर देंगे - भगवंत मान

...नौकरी के लिए किसी की सिफारिश न करें, इससे योग्य लोगों का हक छीनता है - भगवंत मान

चंडीगढ़, 20 मार्च

पंजाब में आम आदमी पार्टी(आप) सरकार की कैबिनेट विस्तार के बाद रविवार को आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं पार्टी के पंजाब में सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने पंजाब के अपने सभी विधायकों के साथ मीटिंग की। केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में शामिल हुए और विधायकों को संबोधित कर पार्टी के उद्देश्य व काम करने के तौर-तरीके बताए।  

केजरीवाल की विधायकों को नसीहत..., जानिए क्या कहा

आप विधायकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि चार राज्यों में चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने जनता का काम करना तो दूर, अभी तक अपने नए मुख्यमंत्री भी नहीं बना पायी है। हमारे भगवंत मान साहब मुख्यमंत्री भी बन गए और लोगों के लिए कई ऐतिहासिक फैसले भी किए हैं। मान साहब ने पिछले तीन दिनों में पंजाब की जनता के लिए जबर्दस्त काम किया है। अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में ही पंजाब के युवाओं के लिए 25000 सरकारी नौकरी की घोषणा की है, इससे लोगों में अच्छाई की उम्मीद जगी है। 

केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब के अपने सभी विधायकों और मंत्रियों को बधाई नहीं, शुभकामनाएं दे रहा हूं, ताकि वे पूरी लगन-मेहनत से जनता की सेवा कर सके और उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतर सकें। मंत्रिमंडल विस्तार में कई वरिष्ठ विधायकों के मंत्री नहीं बनने पर केजरीवाल ने कहा कि जो भी विधायक मंत्री नहीं बन पाए हैं वे अपने आपको कम न समझें। वे सब मेरे लिए खास हैं। पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी के 92  हीरे को जीताकर विधानसभा भेजा है। पद के लालच में न पड़ें। अपने क्षेत्र की जनता के लिए इतना अच्छा काम करें कि जनता खुद आपको प्यार और प्रतिष्ठा दे। 

केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सभी विधायकों-मंत्रियों को एक टीम की तरह काम करना है। मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों को काम का टारगेट देंगे। सभी को उसे पूरा करना होगा। अगर कोई मंत्री बार-बार अपने टारगेट पूरा करने में नाकाम रहता है, तो वे बदले जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि सभी विधायक चंडीगढ़ में रहने के बजाए अपने हलके के आप कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ पिंडों और मोहल्लों में जाएं। लोगों की समस्याएं सुने और उनका काम करें। मैं बड़े भाई के रुप में आपके साथ खड़ा हूं और हमेशा गाईड करता रहूंगा।   

सभी विधायकों-मंत्रियों को सख्त नसीहत देते हुए कहा कि हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज है ईमानदारी से काम करना। मैं सब कुछ बर्दाश्त कर लूंगा, लेकिन जनता के पैसे की चोरी और बेईमानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करुंगा। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हमें ऐतिहासिक बहुमत काम करने के लिए दिया है, पैसा कमाने के लिए नहीं। कांग्रेस-अकाली नेताओं की चोरी और भ्रष्टाचार से तंग आकर लोगों ने हमें चुना है। हमें ऐसा काम करना है कि लोग हमेशा हमें चुने। ऐसा बिल्कुल नहीं करना है जिससे जनता परेशान हो। 

केजरीवाल ने विधायकों से पुलिस-पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा कि लोगों का काम करवाने के लिए डीसी दफ्तर जरूर जाएं, लेकिन ट्रांसफर-पोस्टिंग के काम के लिए नहीं। अगर किसी ने भी ऐसा किया तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई अधिकारी काम नहीं करता है, या आपकी बात नहीं सुनता है तो उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दें। मुख्यमंत्री उसपर कार्रवाई करेंगे या ट्रांसफर करेंगे। पिछली सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिग के माध्यम से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता था। हमें उसे खत्म कर सिस्टम को सही बनाना है। अगर कोई विधायक-मंत्री ने अपना टारगेट पूरा नहीं किया तो उसे पूरा करने के लिए और मौका देंगे, लेकिन अगर भ्रष्टाचार किया तो कोई मौका नहीं देंगे।

केजरीवाल ने कहा कि पुलिस-प्रशासन, सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ बदतमीजी नहीं करनी है। सबके साथ प्यार से पेश आना है। दिल्ली में इन्हीं सरकारी शिक्षकों ने शिक्षा क्रांति ला दी। अब आपके पास कलम की ताकत है। इसलिए धौंस दिखाकर नहीं, कलम की ताकत का इस्तेमाल कर पुलिस-प्रशासन की गड़बड़ियों को दूर करें। हमें इन सरकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करना है और भयमुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बनाकर सिस्टम बदलना है।      

आप विधायकों को संबोधित करते हुए पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की जनता ने हमें जो प्रचंड बहुमत दिया है उसका उपयोग हमें लोगों की भलाई के लिए करना है। हमें लोगों ने काम करने के लिए चुना है। पंजाब के लोग कांग्रेस-अकाली-भाजपा के भ्रष्टाचार और माफिया शासन से तंग आ चुके थे। इसीलिए रिवाईती पार्टियों के बड़े-बड़े दिग्गजों को लोगों ने हरा दिया और हमारे साधारण उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताया। हमें इस जीत के मायने समझ कर लोगों के लिए काम करना है और पंजाब को तरक्की के रास्ते पर ले जाना है।

मान ने कहा कि लोगों ने हमें अपने दुख-दर्द दूर करने के लिए मुख्यमंत्री बनाया है और हरे रंग की कलम सौंपी है। हमने पहले दिन ही उस हरे रंग की कलम का इस्तेमाल बेरोजगार नौजवानों की तकलीफ दूर करने के लिए किया है। आगे भी इस कलम का इस्तेमाल लोगों की रोजी-रोटी और सुख-सुविधा के लिए करेंगे। अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में जो 25000 सरकारी नौकरी की घोषणा हमने की है, उसका नोटिफिकेशन 25 दिनों के भीतर जारी कर देंगे। मान ने सभी विधायकों से अपील करते हुए कहा कि नौकरी के लिए किसी की भी गलत सिफारिश न करें, इससे योग्य नौजवानों का हक छीनता है। हो सकता है ऐसे हजारों योग्य लोग होंगे जिनकी पहुंच आप तक नहीं हो, लेकिन वे नौकरी की योग्यता रखते हों। इसलिए सही के लिए सिफारिश करें, गलत के लिए नहीं। हमारी सरकार लोगों का हक दिलाने के लिए बनी है, हक छीनने के लिए नहीं। 

मान ने कहा कि लोगों को हमसे बहुत उम्मीदें हैं, इसलिए सभी लोगों से प्यार से पेश आएं, किसी से भी बदतमीजी न करें। सभी वर्गों के लोगों ने हमें वोट दिया है, चाहे वह किसान हो नौजवान हो, व्यापारी हो, वकील हो या सरकारी कर्मचारी हो। सबने इकट्ठे होकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है। इसलिए लोगों के साथ बिना भेदभाव किए उनकी बात सुनें और उनकी समस्याओं का समाधान करें। मान ने एक कहावत कहते हुए कहा कि... न जाने किस भेष में नारायण मिल जाएं। भगवान तरह-तरह की भेष धारण कर हमारी परीक्षा लेते हैं। हमें नहीं पता होता कि ईश्वर कब किस रुप में हमारे सामने प्रकट हो जाएं। 

मान ने विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली में आप विधायकों के काम का सर्वे कराया जाता है। जिन विधायकों की सर्वे रिपोर्ट निगेटिव आती है, उन सबकी टिकट काट दी जाती है। 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐसे 22 विधायकों की टिकट काट दी गई। पंजाब के विधायकों के काम का भी सर्वे कराए जाएंगे। इसलिए सभी विधायक अपने हलके में एक स्थायी कार्यालय खोलें और वहां मौजूद रहें। लोगों की समस्याएं सुनें और समय पर उसका समाधान करने की कोशिश करें। मिलने के लिए जो समय लोगों को दें, हर हाल में उस समय पर वहां मौजूद रहें। खुद के समय की कीमत समझें और लोगों के समय की भी कद्र करें। अगर अगली बार अपनी सीट पक्की करनी है तो लोगों के काम पक्के करने होंगे। हमेशा क्षेत्र में रहना होगा और लोगों की समस्याएं सुननी होंगी। 
 
मान ने कहा कि हमारा टारगेट रेस की जीत वाली रीबन है। रीबन का मतलब है रंगला पंजाब। रंगला पंजाब का मतलब गुरओं के सपनों का पंजाब, शहीदों के सपनों का पंजाब, लेखकों-कवियों की रचनाओं का पंजाब। नेल्सन मंडेला के एक कथन का जिक्र करते हुए मान ने कहा कि नेता वह होता है जो जनता के सुख के समय पीछे और दुख के समय आगे खड़ा रहता है। हमें भी अपनी खुशी त्याग कर जनता की खुशी के लिए काम करना है।