केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली; ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ सुनवाई होनी थी, CJI ने जस्टिस खन्ना की बेंच के पास भेजा था
Kejriwal Withdraws Petition In Supreme Court Against ED Arrest
Arvind Kejriwal News: सीएम अरविंद केजरीवाल ने ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ले ली है। केजरीवाल की याचिका पर आज कुछ समय बाद सुनवाई की जानी थी। जस्टिस संजीव खन्ना, एमएम सुंदरेश और बेला एम त्रिवेदी की विशेष बेंच को केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करनी थी। लेकिन सुनवाई होने से पहले केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को याचिका वापस लेने की बात कही। सिंघवी ने कहा कि, केजरीवाल अपनी याचिका वापस ले रहे हैं क्योंकि वह निचली कोर्ट में रिमांड का विरोध करेंगे।
CJI ने जस्टिस खन्ना की बेंच को याचिका पर सुनवाई को कहा था
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कल रात ही सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की याचिका लगाई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया। जिसके बाद शुक्रवार सुबह केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई मंजूर की गई। वहीं पहले सीजेआई चंद्रचूड़ के समक्ष सुनवाई के लिए याचिका रखी गई। लेकिन सीजेआई ने जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के पास जल्द सुनवाई के लिए याचिका रेफर कर दी। सीजेआई ने जस्टिस खन्ना की बेंच को याचिका पर सुनवाई को कहा था। जिसके बाद जस्टिस संजीव खन्ना के नेतृत्व में जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की विशेष बेंच ने सुनवाई का फैसला किया।
दोपहर 2:30 बजे केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी ED
बताया जा रहा है कि, ईडी आज दोपहर 2:30 बजे केजरीवाल को Rouse avanue कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड मांगेगी। माना जा रहा है कि, ईडी एक सप्ताह के लिए केजरीवाल की रिमांड मांग सकती है। ताकि वह केजरीवाल से विस्तार से पूछताक्ष और छानबीन कर पाये। हालांकि, इस दौरान केजरीवाल के वकील की तरफ ईडी की रिमांड का तर्क और बहस के साथ पुरजोर विरोध किया जाएगा।
शराब घोटाले में केजरीवाल गिरफ्तार
शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च रात 9 बजे के लगभग सीएम हाउस से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले ईडी ने सीएम हाउस में काफी देर तक जांच-पड़ताल की। बताया जा रहा है कि ईडी ने केजरीवाल से करीब 2 घंटे पूछताक्ष की और इसके बाद गिरफ्तार करके अपने हेड क्वार्टर ले गई। जहां केजरीवाल का मेडिकल कराया गया। मेडिकल होने के बाद केजरीवाल ईडी हेड क्वार्टर के लॉकअप में रखे गए।
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका दिया था। हाईकोर्ट ने केजरीवाल को ईडी की गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इंकार कर दिया था। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद ही ईडी ने केजरीवाल पर गिरफ्तारी की कार्रवाई कर दी। इससे पहले 21 मार्च तक भेजे गए ईडी के 9 समन पर केजरीवाल पेश नहीं हुए। फिलहाल देश में पहली बार एक सिटिंग CM को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले झारखंड के सीएम रहे हेमंत सोरेन ने ईडी की गिरफ्तारी का सामना किया था लेकिन सोरेन ने ईडी द्वारा गिरफ्तार होने से सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। मगर केजरीवाल सीएम पद पर रहते हुए ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए।