हरियाणा आने से पहले केजरीवाल ने सीएम खट्टर को घेरा

हरियाणा आने से पहले केजरीवाल ने सीएम खट्टर को घेरा

Kejriwal Surrounded CM Khattar

Kejriwal Surrounded CM Khattar

ट्वीट करके अपने शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को सराहा

चंडीगढ़, 3 सितंबर। Kejriwal Surrounded CM Khattar: आम आदमी पार्टी सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल रविवार को हरियाणा दौरे पर थे। हरियाणा आने से पहले केजरीवाल ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल को निशाने पर लिया। अरविंद केजरीवाल ने अपने इस ट्वीट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ट्वीट के साथ टैग किया है। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा था कि बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो। मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए।

रविवार को अरविंदर केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने दो ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के लिए क्या जरूरी है? वन नेशन वन इलेक्शन या वन नेशन वन एजुकेशन (अमीर हो या गरीब, सबको एक जैसी अच्छी शिक्षा)। वन नेशन इन इलाज(अमीर हो या गरीब, सबको एक जैसा अच्छा इलाज)। आम आदमी को वन नेशन वन इलेक्शन से क्या मिलेगा?।

दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा है कि बीजेपी का संकल्प-हर जिले में शानदार फाइव स्टार बीजेपी दफ्तर बनाएंगे। हमारा संकल्प-देश के हर गांव, हर मोहल्ले में शानदार स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे। केजरीवाल ने सीएम मनोहर लाल को भी घेरते हुए लिखा कि खट्टर साहब। हम दिल्ली में फ्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं, फ्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं। फ्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं। पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं और जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है। जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फ़ायदा मिलेगा।

यह पढ़ें:

एनएचपीसी ने "सार्वजनिक खरीद" पर नॉलेज शेयरिंग सत्र का आयोजन किया

हरियाणा सरकार ने आईएएस अधिकारी बदले, देखें किसको कहा लगाया

नगर निगम से जुड़े विकास कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं: मुख्यमंत्री