मां कहती है सो जा बच्चा सो जा वरना केजरीवाल... चुनावी मंच पर गब्बर बन गए केजरीवाल, जरा देखें
Kejriwal Sholay Gabbar Dialogue
Kejriwal in Lucknow : इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर अरविन्द केजरीवाल अपनी आम आदमी पार्टी के प्रचार में जोरों से जुटे हुए हैं| सोमवार को वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे और यहां एक जनसभा को सम्बोधित किया| इस दौरान केजरीवाल ने जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के साथ अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा तो वहीं वह अपने आतंकवादी कह जाने वाले मुद्दे पर भी बोलते नजर आये| केजरीवाल ने कहा कि ये विपक्षी दलों के नेता उन्हें आतंकवादी सिद्ध करने में लगे हुए हैं| बताओ मैं चेहरे से आतंकवादी दिखता है| कौन आतंकवादी स्कूल और अस्पताल बनवाता है? केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष दलों के पास काम गिनवाने को नहीं है तो आतंकवादी वाला मुद्दा बना लिया है|
चुनावी मंच पर गब्बर बन गए केजरीवाल ....
बतादें कि, इससे पहले केजरीवाल खुद को स्वीट आतंकवदी बता चुके हैं| वहीं, अब केजरीवाल का कहना है कि आतंकवादी दो तरह के होते हैं। एक आतंकवादी जनता को डराता है। दूसरा आतंकवादी भ्रष्टाचारियों को डराता है। तो केजरीवाल एक ऐसा आतंकवादी जरूर है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है| इस बीच केजरीवाल ने शोले पिक्चर के डायलॉग का जिक्र किया और उस डायलॉग को अपने हिसाब से बोलते हुए कहा- ''जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा बच्चा सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा|
कुमार विश्वास का फिर नाम नहीं लिया, पर निशाना साध दिया...
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर कुमार विश्वास का नाम नहीं लेते हुए उनपर पलटवार किया| केजरीवाल ने कहा कि BJP ने सारी एजेंसियों के छापे पड़वाए लेकिन कुछ नहीं मिला। लेकिन गाज़ियाबाद में एक कोई कवि रहता है वह कह रहा है कि केजरीवाल आतंकवादी है। उसके सपने में आया कि केजरीवाल ने 7 साल पहले कहा था कि केजरीवाल भारत के दो टुकड़े करना चाहता है और एक का पीएम बनना चाहता है| केजरीवाल ने कहा मोदी जी सारी एजेंसियों हटाइए और उस कवि को ही रखिए। अब उसी से पूछिए कि कौन आतंकवादी है| तमाशा बना रखा है| बतादें कि, कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर खालिस्तान आतंकवादियों से संबंध वाले कई खुलासे किये हैं|
यह पढ़ें - 'फ्लावर समझा क्या', कुमार विश्वास ने केजरीवाल को फिर लपेटा, बोले- बोल दो इतनी बात वरना मैं...