दिल्ली में फ्री बिजली पर बड़ा फेरबदल: CM केजरीवाल ने बना दिया नया नियम, अब सबको यह सुविधा नहीं!

दिल्ली में फ्री बिजली पर बड़ा फेरबदल: CM केजरीवाल ने बना दिया नया नियम, अब सबको यह सुविधा नहीं!

Kejriwal government decision on free electricity in Delhi

Kejriwal government decision on free electricity in Delhi

Free Electricity in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की तरफ से फ्री बिजली पाने वालों के लिए एक अहम खबर आई है| दरअसल, केजरीवाल सरकार दिल्ली में फ्री बिजली पर बड़ा फेरबदल करने जा रही है| इसपर नया नियम बनेगा| जिसकी जानकारी आज सीएम केजरीवाल द्वारा दी गई|

सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है। दिल्ली में बहुत लोगों को फ्री में बिजली मिलती है। इसके लिए दिल्ली सरकार सब्सिडी देती है। लेकिन कई लोगों ने कहा कि हम लोग सक्षम हैं, हमें फ्री बिजली नहीं चाहिए। इस पैसे का इस्तेमाल आप विकास के लिए करें| इसलिए यह फैसला लिया गया है कि अब हम लोगों से पूछेंगे कि क्या उन्हें बिजली की सब्सिडी चाहिए? अगर वे कहेंगे की चाहिए तो हम देंगे और वे कहेंगे कि नहीं चाहिए तो हम नहीं देंगे। 1 अक्टूबर से दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली की सब्सिडी दी जाएगी यानि फ्री बिजली दी जाएगी जो लोग बिजली की सब्सिडी मांगेगे यानि फ्री बिजली मांगेंगे| केजरीवाल ने कहा कि अब फ्री बिजली वैकल्पिक होगी|

दिल्ली के युवाओं के लिए केजरीवाल का ऐलान...

वहीं, सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया| केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली कैबिनेट ने 'दिल्ली स्टार्टअप नीति' पारित की है| जो युवा अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं, दिल्ली सरकार उनकी मदद करेगी। पैसे की मदद के साथ-साथ अन्य तरह की भी मदद दिल्ली सरकार करेगी। दिल्ली सरकार ढेर सारी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी|

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के किसी भी कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र अगर स्टार्टअप करना चाहता है तो दिल्ली सरकार उसे पढ़ाई के लिए 2 साल तक की छुट्टी देने के लिए भी तैयार है, ताकि वह छात्र अपना पूरा समय अपने कारोबार पर लगा सके| बाद में वह आकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है और डिग्री ले सकता है|