हरियाणा के लिए 'केजरीवाल की 5 गारंटियों' का ऐलान; महिलाओं को 1000 रुपए, बकाया बिल माफ, फ्री इलाज के साथ और क्या-क्या? जानिए
Kejriwal Five Guarantees For Haryana Assembly Election 2024 News
Kejriwal Guarantees Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 'केजरीवाल की 5 गारंटियों' का ऐलान कर दिया है. ये सभी 5 गारंटियां 'केजरीवाल की गारंटी' नाम से हरियाणा की जनता के सामने लाई गईं हैं। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पंचकूला से इन गारंटियों' का ऐलान किया। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता समेत आप के अन्य नेता मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि, आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल इस समय शराब घोटाले के मामले में जेल में हैं। इसलिए वह उपस्थित नहीं रह सके।
हरियाणा के लिए 'केजरीवाल की 5 गारंटियों' में क्या-क्या?
1- केजरीवाल की पहली गारंटी
केजरीवाल की पहली गारंटी 'मुफ्त और 24 घंटे बिजली' देने की है। इस गारंटी में कहा गया है कि, दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू बकाया बिल माफ किए जाएंगे। साथ ही हरियाणा में पावर कट बंद होंगे। दिल्ली-पंजाब की तरह हरियाणा में 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा।
2- केजरीवाल की दूसरी गारंटी
केजरीवाल की दूसरी गारंटी 'सबको अच्छा और फ्री इलाज' देने की है। इस गारंटी में कहा गया है कि, दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा के हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा। साथ ही और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। गारंटी में कहा गया है कि, हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त में होगा। चाहें उसकी बीमारी बड़ी हो या छोटी। सभी टेस्ट फ्री होंगे। दवाइयां फ्री में मिलेंगी। इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे और उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी।
3- केजरीवाल की तीसरी गारंटी
केजरीवाल की तीसरी गारंटी में 'अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा' देने की बात कही गई है। इस गारंटी में कहा गया है कि, दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में शिक्षा माफियाओं का खात्मा किया जाएगा। सरकारी स्कूल इतने अच्छे बनाए जाएंगे कि हरियाणा के लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाएंगे। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों की गुंडा गर्दी बंद की जाएगी। उन्हें नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा।
4- केजरीवाल की चौथी गारंटी
केजरीवाल की चौथी गारंटी में 'सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए' देने की बात कही गई है। इस गारंटी में कहा गया है कि, हरियाणा की सभी माताओं और बहनों को हर महीने 1000 रुपए दिये जाएंगे।
5- केजरीवाल की पांचवीं गारंटी
केजरीवाल की पांचवीं गारंटी में 'हर युवा को रोजगार' देने की बात कही गई है। इस गारंटी में कहा गया है कि, हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे। पंजाब में मात्र 2 साल में 45000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार, दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया।
हरियाणा में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP
लोकसभा चुनाव-2024 संपन्न होने के बाद अब हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चुनावी मैदान में कूदने वालीं सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 18 जुलाई को हरियाणा में अकेले पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने नारा दिया है- ''बदलेंगे हरियाणा का हाल-अब लाएंगे केजरीवाल।'
हरियाणा में लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाई थी AAP
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ था। आम आदमी पार्टी ने केवल कुरूक्षेत्र लोकसभा से चुनाव लड़ा था जबकि राज्य की बाकी सभी 9 सीट पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था। वहीं परिणाम आने पर हरियाणा में कांग्रेस 5 लोकसभा सीट जीतने में कामयाब रही।
वहीं आम आदमी पार्टी कुरूक्षेत्र लोक सभा सीट करीब 30,000 के अंतर से हार गई। वहीं बीजेपी को बाकी पांच सीटें मिली थीं। इस बार बीजेपी को बड़ा झटका लगा था। 2019 में सभी 10 लोकसभा सीट जातने वाली बीजेपी को 2024 में केवल 5 सीट पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 0 होने वाली कांग्रेस 5 सीटों पर आ गई।
Kejriwal Guarantee Card-