Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने RSS चीफ मोहन भागवत से पूछे 5 सवाल; प्रधानमंत्री मोदी और BJP को लेकर ये सब पूछ लिया

केजरीवाल ने RSS चीफ मोहन भागवत से पूछे 5 सवाल; प्रधानमंत्री मोदी और BJP को लेकर ये सब पूछ लिया, 'जनता की अदालत' में थे

Kejriwal Asked 5 Questions To RSS Chief Mohan Bhagwat From Jantar Mantar

Kejriwal Asked 5 Questions To RSS Chief Mohan Bhagwat From Jantar Mantar

Arvind Kejriwal Mohan Bhagwat: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल आज रविवार को जंतर-मंतर पहुंचे. वह यहां पार्टी द्वारा आयोजित 'जनता की अदालत' कार्यक्रम में शामिल हुए। केजरीवाल के साथ दिल्ली की नई सीएम आतिशी, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य AAP नेताओं की भी मौजूदगी रही। वहीं इस मौके पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंच से जनता की अदालत को संबोधित किया और इस दौरान RSS चीफ मोहन भागवत से एक के बाद एक 5 सवाल पूछे डाले॥ ये सभी सवाल प्रधानमंत्री मोदी और BJP को लेकर किए गए।

केजरीवाल ने कहा कि, RSS वाले कहते हैं कि हम राष्ट्रवादी और देशभक्त हैं। आज मैं पूरे सम्मान के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पांच सवाल पूछना चाहता हूं। मेरा पहला सवाल यह है कि, जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी देशभर में लालच देकर या ED और CBI की धमकी देकर पार्टियों को तोड़ रहे हैं और सरकारों को गिरा रहे हैं, क्या यह सही है?, क्या ये लोकतंत्र के लिए नुकसान नहीं है? क्या मोहन भगवत इससे सहमत हैं?

केजरीवाल ने कहा, मेरा दूसरा सवाल यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पार्टी में सबसे भ्रष्ट नेताओं को शामिल किया है, जिन्हें वे खुद भ्रष्ट कहते थे, जिन्हें अमित शाह भ्रष्ट कहते थे। क्या मोहन भागवत ऐसी राजनीति से सहमत हैं? क्या मोहन भागवत ने कभी ऐसी बीजेपी की कल्पना की थी? केजरीवाल ने तीसरे सवाल में पूछा कि, बीजेपी RSS की कोख से पैदा हुई है, इसलिए बीजेपी को गुमराह न होने देना RSS की जिम्मेदारी है, लेकिन क्या मोहन भागवत आज बीजेपी के फैसलों और उसके कदमों से सहमत हैं? क्या मोहन भागवत ने कभी प्रधानमंत्री मोदी को गलत काम करने से रोका?

केजरीवाल ने अपने चौथे सवाल में पूछा कि, लोकसभा चुनाव के दौरान जेपी नड्डा ने कहा था कि उन्हें RSS की जरूरत नहीं है। जबकि आरएसएस, बीजेपी की मां समान है। लेकिन क्या बेटा इतना बड़ा हो गया है कि वह अपनी मां को ही आंखे दिखाने लगा है? जिस मां ने पालन-पोषण कर इतना बड़ा किया, उस मातृ तुल्य संस्था के प्रति आज बेटा आंखे दिखा रहा है। क्या मोहन भागवत को इससे दुख नहीं होता?

पांचवें सवाल में केजरीवाल ने पूछा- आरएसएस-बीजेपी के लोगों ने कानून बनाया था कि नेता 75 साल के बाद रिटायर हो जाएंगे। इस कानून के तहत आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे कई बड़े बीजेपी नेताओं को रिटायर कर दिया गया। मगर अब अमित शाह कह रहे हैं कि यह नियम प्रधानमंत्री मोदी पर लागू नहीं होगा। जो बात आडवाणी जी पर लागू होती है, वह मोदी जी पर क्यों नहीं लागू होगी? मोहन भागवत ये बताएं।

मुझे CM कुर्सी की भूख नहीं है- केजरीवाल

केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफे को लेकर भी बयान दिया। केजरीवाल ने कहा कि, मैंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि मैं भ्रष्टाचार करने नहीं आया था, मुझे सत्ता का लालच, CM की कुर्सी की भूख नहीं है, मैं पैसे कमाने नहीं आया, पैसे कमाने होते तो मैं इनकम टैक्स की नौकरी करता था, उसमें करोड़ो रुपए कमा लेता। लेकिन मुझे देश के लिए कुछ करना था। मैं देश की राजनीति बदलने के लिए आया था।

केजरीवाल ने कहा कि, और नेताओं को आरोपों से फ़र्क़ नहीं पड़ता, क्योंकि इन नेताओं की मोटी चमड़ी है, लेकिन मैं नेता नहीं हूं। मेरी मोटी चमड़ी नहीं है, मुझे फर्क पड़ता है। जब बीजेपी वाले मुझे चोर कहते हैं, भ्रष्ट कहते हैं तो मुझे इसकी पीड़ा होती है, आज मेरी अंदर आत्मा पीड़ित है। मुझे दुख हो रहा है कि, मेरे ऊपर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। इसीलिए मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। क्योंकि मैंने ज़िंदगी में सिर्फ इज्जत और ईमानदारी कमाई है।

केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे ऊपर देश का सबसे कठोर कानून लगाया, PMLA कानून, इसमें बेल भी नहीं मिलती लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बेल दे दी। केजरीवाल ने कहा कि, ये केस तो चलता रहेगा। लेकिन मैं मैं इस दाग के साथ नहीं जी सकता, काम करना तो दूर की बात है। इसलिए मैं जनता की अदालत में आ गया हूं। अब जनता को मेरा फैसला करना है।

मैंने कोठियां नहीं बनाईं- केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, अब मैंने जब सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है तो कुछ दिन में मैं मुख्यमंत्री आवास खाली कर दूंगा, आज दिल्ली में मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं है। लोग कह रहे हैं कि, कैसा आदमी है ये। 10 साल सीएम रहके इसने घर नहीं बनाया। 10 साल में तो 10 कोठियां बन जातीं। 10 प्लॉट आ जाते।

केजरीवाल ने कहा कि, मैंने कोई कोठी नहीं बनाई है। मैंने दस साल में केवल लोगों का आशीर्वाद और प्यार कमाया है। आज उसी का नतीजा है कि इतने लोगों के फ़ोन आ रहे हैं मेरा घर ले लो। केजरीवाल ने कहा कि, श्राद्ध ख़त्म होने के बाद नवरात्र की शुरुआत में सीएम आवास छोड़ दूंगा और इसके बाद किसी के घर में जाकर रहूंगा।