Sunglasses Purchase Choice: इस गर्मियों में आंखो को बचाना है धुप से तो ध्यान रखें कौन सी सनग्लासेस है आपके लिए बेहतर ?
- By Sheena --
- Saturday, 01 Apr, 2023
Keep in mind which sunglasses are better for you in summer
Sunglasses Purchase Choice: गर्मियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है और हर किसी को गर्मी से बचने के लिए अलग-अलग तरीका चाहिए होता है।
लोग खुद की स्किन से लेकर आंखो तक का भी ख्याल कैसे रखना है गमी में इसका भी पूरा ध्यान रखते है फिर चाहे बड़ो की बात करें या छोटे बच्चो की। गर्मी के दिनों में धूल और धूप से बचने के लिए हम तरह तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं में से एक जरूरी चीज है सनग्लास। यह हमारी आंखों और आसपास की स्किन को यूवी किरणों से प्रोटेक्ट करने का काम करता है। वहीं कुछ टू-व्हीलर ड्राइविंग के दौरान धूप और धूल से बचने के लिए सनग्लासेस को पहनना पसंद करते हैं। सनग्लासेस खरीदते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जल्दबाजी में खरीदा गया चश्मा आंखो के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। आईये जानते हैं एक परफेक्ट सनग्लासेस खरीदते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः आपको पता है Mosquito Coil जलाने से हमे भी हो सकता है नुकसान ? तो पढ़े ये ख़बर
इस तरह चुनें सही शेप
आपको सनग्लासेस खरीदते समय आपको फेस के शेप का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि सनग्लासेस लोग खरीद तो लेते हैं लेकिन वह चेहरे पर सूट नहीं करता है। आजकल मार्केट में और ऑनलाइन आपको सनग्लासेस की बहुत सी अलग-अलग वैरायटी मिल जाएगी। इसमें आपको अलग-अलग रंग चुनने को मिलते हैं। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि सनग्लासेस का आकार ऐसा हो जिससे आंखों के चारों तरफ की जगह पूरी तरह से ढक जाए।
कैसे रंग का होना चाहिए सनग्लास?
सनग्लास के कलर की बात करें तो यह आपकी अपनी पर्सनल चॉइस के ऊपर निर्भर करता है कि आपको कौन सा कलर पसंद आता है। मार्केट में आपको लाइट ग्रीन, गुलाबी, बैगनी, पीला, ब्लू, ब्लैक और सतरंगी कलर के धूप के चश्मे बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन हम आपको यही सुझाव देंगे की आंखों को बेहतर सुरक्षा प्रदान कर, धूप से बचाने के लिए आपको सदैव काले या फिर भूरे रंग के सनग्लास को ही खरीदना चाहिए। इस प्रकार का चश्मा आंखों को रिलैक्स रखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ेंः मोटापे से परेशान तो पीए अनार का जूस, वजन होगा चुटकियों में कम
सनग्लासेस के लेंस
आपको हमेशा ऐसे लेंस का सनग्लासेस ही खरीदना चाहिए जो ज्यादा पतले हो। पतले लेंस ज्यादा रिफ्लेक्टिव होते हैं और ये सूर्य की रोशनी को रिफ्लेक्ट कर आपकी आंखों की सुरक्षा करते हैं। इसलिए चश्मे को खरीदते समय इस बात का ध्यान भी अवश्य रखना चाहिए। इसके साथ ही आपको फ्रेम का मटेरियल भी आपको सोच समझ कर चुनना चाहिए। अगर आप हेवी सनग्लास खरीदती हैं तो इससे पसीना आने की संभावना बढ़ जाएगी। गॉगल्स फ्रेम का मटेरियल अपने कंफर्ट के हिसाब से ही आपको सेलेक्ट करना चाहिए। आपको बता दें कि अगर आप स्टील के फ्रेम वाला सनग्लासेस लेती हैं तो स्टील के फ्रेम धूप में गर्म होकर आपकी स्किन को जला सकती है या दाग छोड़ सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप पॉलीकार्बोनेट, प्लास्टिक या नायलॉन का फ्रेम ही चुनें।
सनग्लासेस वारंटी भी देखें
धूप से आंखों की सुरक्षा करने वाले चश्मे खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि, वह आपकी आंखों के लिए किस तरह से लाभदायक हैं। सनग्लासेस खरीदने से पहले आपको उसे पहनकर जरूर देखना चाहिए और यह भी देखें कि इसे लगाने पर आपकी आंखों को आराम मिल रहा है या नहीं। इसके साथ ही साथ इसकी वारंटी को भी जरूर चेक कर लें। इन सभी बातों का आपको सनग्लासेस खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही कमेंट बॉक्स में कमेंट करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।