Kedarnath Helicopter- केदारनाथ में आसमान से गिरा हेलीकॉप्टर; रिपेयरिंग के लिए एयरलिफ्ट था, वायुसेना के MI-17 से अलग हुआ

केदारनाथ में आसमान से गिरा हेलीकॉप्टर; रिपेयरिंग के लिए एयरलिफ्ट था, वायुसेना के MI-17 से अलग होकर पहाड़ों पर हुआ धड़ाम

Kedarnath Helicopter Fell Down During Airlifted By Air Force MI-17

Kedarnath Helicopter Fell Down During Airlifted By Air Force MI-17

Kedarnath Helicopter Fell Down: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में शनिवार सुबह एक क्रिस्टल हेलीकॉप्टर आसमान से नीचे आ गिरा। यह पूरा मंजर बड़ा ही भयानक था। मौके पर मौजूद जिन लोगों ने भी इस पूरे मंजर को देखा वो सन्न रह गए। फिलहाल, कोई जनहानि नहीं हुई है और न ही कोई घायल हुआ है। हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था और यह ऊपर से जिस जगह आकर गिरा। वहां भी कोई मौजूद नहीं था। हालांकि, फिर भी सूचना मिलने के बाद राहत-बचाव कार्य को अंजाम देने वाली टीम मौके पर पहुंच गई थी। टीम ने स्थिति का निरीक्षण किया।

रिपेयरिंग के लिए वायुसेना के MI-17 के साथ एयरलिफ्ट था

केदारनाथ में यह क्रिस्टल हेलीकॉप्टर उस समय आसमान से नीचे गिरा। जब यह वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर से रिपेयरिंग के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा था. MI-17 से क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को चेन के जरिए हैंग करके रखा गया था। लेकिन इस बीच क्रिस्टल हेलीकॉप्टर MI-17 से अलग हो गया और इसके बाद हवा में चक्कर खाते हुए सीधा नीचे केदारनाथ के पहाड़ों के बीच आकर धड़ाम हो गया। हेलीकॉप्टर के गिरने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

24 मई को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था हेलीकॉप्टर

दरअसल, लगभग तीन महीने पहले 24 मई को यह क्रिस्टल हेलीकॉप्ट केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। तबसे ये वहीं पड़ा था और इसका संचालन नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते हेलीकॉप्टर को आज MI-17 द्वारा एयरलिफ्ट कर रिपेयर के लिए गौचर हवाई पट्टी पर लाया जा रहा था।

वहीं जब MI-17 ने क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को उठाकर आसमान में थोड़ी दूरी तय की तो इसके बाद ही हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के कारण एमआई-17 का संतुलन बिगड़ने लगा। इस दौरान MI-17 से अलग होकर हेलीकॉप्टर नीचे आ गिरा। हेलीकॉप्टर अगर अलग न होता तो एक और दुर्घटना भी हो सकती थी।

वीडियो देखिए

 


हेलीकॉप्टर के साथ 24 मई को ऐसे हुआ था हादसा

पूरी खबर- केदारनाथ धाम से बेहद डरावना मंजर; अचानक हवा में चकरगिन्नी बना हेलीकॉप्टर, भगदड़ मची, हादसे के वक्त 6 लोग सवार थे