Kedarnath Dham- केदारनाथ धाम में नशा करते पकड़े गए 4 युवक; पुलिस ने शिकंजा कसा तो गिड़गिड़ाने लगे, बोले- पहली बार आए हैं बाबा से मिलने
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

केदारनाथ धाम में नशा करते पकड़े गए 4 युवक; पुलिस ने शिकंजा कसा तो गिड़गिड़ाने लगे, बोले- पहली बार आए हैं बाबा से मिलने

Kedarnath Dham 4 Youths Caught Consuming Drugs Police Action Update

Kedarnath Dham 4 Youths Caught Consuming Drugs Police Action Update

Kedarnath Dham: नए जमाने की इस चकाचौंध में युवा पीढ़ी इस कदर अपने आपत्तिजनक कारनामों में लिप्त है कि वह यह सब करने के लिए पवित्र धार्मिक स्थानों में भी फर्क नहीं करती। दरअसल, केदारनाथ धाम से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। इस पवित्र धाम में 4 युवक नशा करते हुए पकड़े गए। जब पुलिस ने इनपर शिकंजा कसा तो गिड़गिड़ाने लगे। क्षमा मांगने लगे। हालांकि, पुलिस ने चारों युवकों को फटकारते हुए इन्हें कार्रवाई से बख्शा नहीं। युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई की गई।

बोले- पहली बार आए हैं बाबा से मिलने

पुलिस अधिकारी ने जब युवकों से पूछा कि पवित्र धार्मिक स्थान पर यह सब करने आते हो तो युवकों का कहना था कि वह पहली बार आए हैं। अब आगे से वह ऐसा नहीं करेंगे। आगे से वह बाबा से मिलने आएंगे और इसके बाद चुपचाप यहां से चले जाएंगे। फिलहाल, उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह धार्मिक स्थल पर सदाचरण का व्यवहार करें। इसके साथ ही लोग इस प्रकार का कृत्य करने वालों की सूचना तत्काल डायल 112 पर पुलिस को दें।

उत्तराखंड पुलिस ने जारी किया वीडियो