Kavi Kumar Vishwas पर बड़ी खबर, पंजाब पुलिस ने किया कुछ ऐसा... देखें अब CM Bhagwant Mann को क्या चेतावनी मिल रही?
Kavi Kumar Vishwas on Punjab Police
Kavi Kumar Vishwas News : बेहद मशहूर हिंदी कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) और उनके समर्थकों में खलबली मच गई है और इसके पीछे की वजह है पंजाब पुलिस| दरअसल, पंजाब पुलिस (Punjab Police) आज बुधवार को कवि कुमार विश्वास के आवास पर पहुंच गई| हालांकि, पंजाब पुलिस कुमार विश्वास के आवास पर इसकदर अचानक क्यों पहुंची, किस मामले में पहुंची और क्या कार्रवाई कर रही है? इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है|
लेकिन माना जा रहा है कि पंजाब पुलिस की कुमार विश्वास (Kavi Kumar Vishwas) के यहां यह दस्तक उनकी उस बयानबाजी को लेकर है| जिसमें उन्होंने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब (Punjab) को लेकर खालिस्तान की बात की थी| हाल ही में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के समय कवि कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर खालिस्तानी आतंकियों से संबंध रखने और पंजाब को देश से अलग करने की मंसा रखने का सनसनीखेज आरोप लगाया था| जिसके बाद राजनीति तो बड़े स्तर अपर गर्म हुई ही थी साथ ही जनता के बीच भी यह बात खूब चर्चित रही|
पंजाब पुलिस के आने की जानकारी कुमार ने ही दी...
बतादें कि, कवि कुमार विश्वास ने ही पंजाब पुलिस के उनके आवास पर पहुंचने की जानकारी (Kavi Kumar Vishwas on Punjab Police) दी| कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए पंजाब पुलिस के जवानों की तस्वीर शेयर की और साथ में जो कैप्शन दिया, उसमें उन्होंने केजरीवाल का नाम लिए बिना उन्हें धोखेबाज बताया और CM Bhagwant Mann को चेतावनी दे डाली|
दरअसल, कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा - ''सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है। एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूँ कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा। देश मेरी चेतावनी याद रखे''|
आप विधायक ने ऐसे साधा निशाना.....
इधर, कुमार विश्वास (Kavi Kumar Vishwas) के ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालयान ने जमकर निशाना साधा| नरेश बालयान ने ट्वीट करते हुए कहा- ''काँप काहे रहे हो? जो बोला था चुनाव से पहले आपने उसी का तो सबूत माँगने पहुँची है पंजाब पुलिस, दे दो । बात ख़त्म। ऐसे कैसे चलेगा? मै पंजाब जीत की ख़ुशी में मिठाई खिलाने पहुँचा तो भी आप नही खाये। फ़िलहाल आप पंजाब पुलिस की चेतावनी याद रखो''|
यह भी पढ़ें - कुमार विश्वास का बड़ा धमाका, Punjab को लेकर केजरीवाल के अंदर छुपी हैं ये बातें, इस खुलासे को सुन चौंक जायेंगे आप
यह भी पढ़ें- मैं स्वीट आतंकवादी... कवि कुमार विश्वास के आरोपों पर सामने आये अरविंद केजरीवाल, जरा सुनिए क्या-क्या बोले?