5 जवान शहीद, हाईटेक हथियारों से कठुआ में अटैक को अंजाम; जम्मू-कश्मीर में कायराना हमले के बाद भागे आतंकियों को तलाश रही सेना
Kathua Terror Attack Fifth Indian Army Soldiers Martyred Jammu Kashmir News
Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हमला किया है। बीते सोमवार की शाम कठुआ जिले के माचेडी इलाके में बदनोटा गांव के पास आतंकियों ने सेना एक ट्रक पर पहले ग्रेनेड फेंका और फिर इसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। आतंकियों के इस हमले में सेना के जवान जब तक संभलते तब तक कई जवानों को गोलियां लग चुकी थीं।
हमले में 5 जवान शहीद हुए हैं और पांच घायल जवानों का पंजाब के पठानकोट में सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि, हमले के शुरुवाती दौर में 2 जवानों के घायल होने की खबर आई थी। लेकिन थोड़ी देर बाद 4 जवानों की शहादत की खबर मिली और बताया गया कि 6 जवानों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बाद में पता चला कि, इलाज के दौरान एक और जवान की जान चली गई है।
हाईटेक हथियारों से कठुआ में अटैक को अंजाम
फिलहाल जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए इस आतंकी हमले ने दहला दिया है। यह एक बड़ा आतंकी हमला है। इस हमले के साथ बीते दो दिनों में जम्मू-कश्मीर में 7 जवानों की शहादत हुई है। इससे पहले 6 जुलाई को कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हुए थे। हालांकि इस दौरान 6 आतंकियों को भी मार गिराया गया था।
वहीं कठुआ में अटैक को लेकर बताया जा रहा है कि, इस हमले में पाकिस्तानी आतंकी शामिल थे। आतंकी हाईटेक हथियारों से लैस होकर कठुआ में हमले को अंजाम देने आए थे। बताया जाता है कि, आतंकियों के पास US मेड M-4 कार्बाइन थी। इसके अलावा इस हमले में आतंकियों ने रेकी की और उन्हें कुछ स्थानीय लोगों की भी मदद मिली। यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। हमले के वक्त भारतीय सेना के जवान गश्त पर निकले थे।
कायराना हमले के बाद भागे आतंकियों को तलाश रही सेना
इस हमले के बाद सेना के जवानों ने पोजीशन संभालते हुए आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की थी। इस बीच गोलीबारी करते हुए आतंकी भाग निकले। जिसके बाद आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई। आतंकियों की तलाश और उनकी घेराबंदी करने के लिए सेना की कई यूनिटें इलाके में पहुंच गईं हैं और चप्पे-चप्पे पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सेना ने आतंकियों को दूढ्ने और उन्हें मिट्टी में मिलाने की पूरी तैयारी कर ली है। एक तरफ जहां सेना के जवान पैदल गश्त करते हुए आतंकियों को तलाश रहे हैं तो वहीं ड्रोन और हेलीकॉप्टर से भी आतंकियों की तलाश हो रही है। इसके अलावा उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में भी सेना, सीआरपीएफ़ और पुलिस की हलचल तेज है।
रक्षा मंत्री ने कहा- आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
कठुआ में आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं बदनोटा, कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकवादी हमले में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों के मारे जाने से बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, राष्ट्र इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है। आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए दृढ़ हैं। मैं इस नृशंस आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
बता दें कि, कठुआ, जम्मू रीजन का क्षेत्र है। पिछले कुछ दिनों से जम्मू रीजन में आतंकियों की गतिविधियों में बढ़त देखी जा रही है। जम्मू रीजन में लगातार इंटेलीजेंस का फ़ेल्योर सामने आ रहा है। इससे पहले पिछले महीने जम्मू रीजन में ही आतंकियों ने शिव खोड़ी से कटरा आ रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर हमला किया था। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा कठुआ के एक गांव में भी आतंकी घुस आए थे। जिन्हें मार गिराया गया था।
कुलगाम में 6 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद
ज्ञात रहे कि, शनिवार 5 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 2 अलग-अलग जगहों पर भारतीय सेना, पुलिस और सीआरपीएफ़ ने आतंकियों की घेराबंदी की थी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। जो कि लगातार दूसरे दिन रविवार 6 जुलाई तक जारी रही। इस मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने 6 आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, इस ताबड़तोड़ एनकाउंटर के दौरान भारतीय सेना के 2 जवान भी शहीद हो गए।
राजौरी में सेना के कैंप पर हमला किया
वहीं कुलगाम में चले ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बीच आतंकियों ने राजौरी में सेना के कैंप पर हमला किया था राजौरी के मंजाकोट इलाके में आतंकियों ने सेना के कैंप के पास कुछ राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गए थे। आतंकी राजौरी क्षेत्र के जंगल की तरफ भागे थे। आतंकियों की घेराबंदी करने और उन्हें जन्नत देने के लिए सेना ने सर्च अभियान शुरू कर दिया गया था। इस आतंकी हमले में सेना के एक जवान के घायल होने की खबर थी।
आतंकियों के निशाने पर सेना के कैंप
जम्मू-कश्मीर में आतंकी सेना के कैंप और चौकी को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले पिछले महीने ही कठुआ के गांव में हमले के बाद आतंकियो ने डोडा जिले के छत्तरगला में सीधा सेना पर हमला करने की हिमाकत दिखाई थी। आतंकियो ने सेना और पुलिस की अस्थाई संयुक्त चौकी पर हमला किया था। आतंकियों ने हमला करते हुए गोलीबारी की थी। आतंकियों के इस हमले में पांच से छह जवान घायल हो गए थे।