कश्मीर से बड़ी खबर; आतंकियों ने एक और पंडित को गोलियों से भूना, बीच बाजार की हत्या, इलाके में हड़कंप
Kashmiri Pandit Shot Dead in Pulwama
Kashmiri Pandit Shot Dead in Pulwama: कश्मीर में आतंकी अपने नापाक इरादों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। अब आतंकियों ने पुलवामा में एक और कश्मीरी पंडित को गोलियों से भून मौत के घाट उतार दिया है। कश्मीरी पंडित की पहचान संजय शर्मा के रूप में बताई जा रही है।
संजय शर्मा की हत्या कर आतंकी फरार होने में सफल रहे हैं। फिलहाल, इस घटना के बाद इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। घटना के बाद से इलाके में दहशत फैली हुई है।
बीच बाजार की हत्या
जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने संजय शर्मा पर उस वक्त गोलीबारी की जब वह बाजार में मौजूद थे। आतंकी अचानक आए और उनपर गोलियां बरसा मौके से निकल गए। इधर, गोलियां लगने के बाद संजय शर्मा को पुलवामा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन ज्यादा गोलियां लगने और काफी खून बह जाने से उनकी मौत हो गई। बताते हैं कि, संजय शर्मा बैंक में सुरक्षाकर्मी के तौर काम करते थे।
कश्मीर में टारगेट किलिंग
बतादें कि, कश्मीर में आतंकी टारगेट किलिंग कर रहे हैं। आतंकियों द्वारा कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में आतंकियों ने कई कश्मीरी पंडितों को मौत के घाट उतार दिया है।