कश्मीर में फिर 'खून': कश्मीरी पंडित पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, आतंकियों ने घेरकर मारा, हत्या से इलाके में फैली दहशत

Kashmiri Pandit Murder in Kashmir
Kashmiri Pandit Murder in Kashmir : कश्मीर की मिट्टी पर एक बार फिर एक कश्मीरी पंडित का खून बहा है| दरअसल, कश्मीर के शोपियां जिले में एक कश्मीरी पंडित की बेरहमी से हत्या कर दी गई है| आतंकियों ने घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और मौके से फरार हो गए| इधर, कश्मीरी पंडित को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया| कश्मीरी पंडित की पहचान पूरन भट्ट के रूप में हुई है|
इलाके की हुई घेराबंदी
बताते हैं कि, भट्ट अपने निजी वाहन से किसी काम से बाहर निकले हुए थे और घर लौट रहे थे कि इस बीच रास्ते में उनकी हत्या कर दी गई| फिलहाल, इस घटना के बाद से जहां इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है तो वहीं बाकी कश्मरी पंडितों में रोष नजर आ रहा है| पुलिस-प्रशासन और सेना के अधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं| इलाके की घेराबंदी कर दी गई है| आतंकियों की तलाश के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है| बताया जाता है कि, इस घटना की ज़िम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (KFF) ने ली है।
जम्मू में शव का अंतिम संस्कार
घटना के बाद मौके पर पहुंचे शोपियां ज़िला मजिस्ट्रेट सचिन कुमार वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में जांच चल रही है। पीड़ित परिवार ने शव को जम्मू लाने की मांगी की है। उनकी मांग को पूरा करते हुए शव को जाम्मू भेजा जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार वहीं किया जाएगा।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने निंदा की
वहीं, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस घटना की निंदा की है| उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अपराधियों और आतंकवादियों को सहायता और उकसाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।''
कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग
बतादें कि, यह पहली बार नहीं है कि जब कश्मीर में किसी कश्मीरी पंडित की हत्या की गई हो| आतंकी लगातार कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे हैं और उनकी टारगेट किलिंग कर रहे हैं| पिछले कुछ महीनों से कश्मीरी के अंदर कश्मीरी पंडितों की हत्या में इजाफा देखा गया है|