काशी विश्वनाथ के दर्शन हुए महंगे; सावन में पूजन-आरती और रुद्राभिषेक के लिए देने होंगे इतने रुपए, यहां देखिए रेट लिस्ट
Kashi Vishwanath Darshan-Pooja Rate List
Kashi Vishwanath Darshan-Pooja Rate List: वाराणसी स्थित बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए मंदिर प्रशासन ने रेट लिस्ट जारी की है। सावन के दिनों में बाबा काशी विश्वनाथ के सुगम दर्शन महंगे पड़ने वाले हैं। वहीं अगर आप आरती, रुद्राभिषेक और श्रृंगार में शामिल रहना चाहते हैं तो आपको और ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। और हां सावन के सभी सोमवारों के लिए अलग से रेट हैं। मंदिर प्रशासन के अनुसार, सावन के सोमवार को बाबा काशी विश्वनाथ के सुगम दर्शन के लिए 750 रुपए देने होंगे। जबकि सावन के अन्य दिनों में 500 रुपए देने होंगे। सावन के सोमवार को बाबा काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के लिए 2000 रुपए देने होंगे। जबकि सावन के अन्य दिनों में 1000 रुपए देने होंगे।
इसी तरह सावन के अन्य दिनों में काशी विश्वनाथ की मध्याह्न भोग, सप्तऋषि और रात्रि भोग आरती के लिए 500 रुपए देने होंगे। जबकि रुद्राभिषेक 01 शास्त्री के लिए 700 रुपए देने होंगे। सोमवार को भी 700 रुपए ही लगेंगे। लेकिन रुद्राभिषेक 05 शास्त्री के लिए सावन के अन्य दिनों में 2100 रुपए देने होंगे। मगर सोमवार को 3000 रुपए देने होंगे। इसी प्रकार संन्यासी भोग के लिए सावन के अन्य दिनों में 4500 रुपए देने होंगे। जबकि सोमवार को संन्यासी भोग के लिए 7500 देने होंगे। वहीं काशी विश्वनाथ के सावन सोमवार श्रृंगार के लिए 20000 रुपए देने होंगे।
बतादें कि, इस बार 4 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की महिमा बड़ी निराली है। बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन की इच्छा सबके मन में रहती है। इसीलिए श्रद्धालु दूर-दूर से अपनी मन-मुरादों को लेकर बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं। खासकर सावन के दिनों में तो श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ जाती है। सावन के खास दिनों में श्रद्धालु बाबा काशी विश्वनाथ की एक झलख पाने को लालायित रहते हैं।