श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 11, चंडीगढ़ में करवा चौथ का उत्सव, बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया
Karva Chauth 2024
Karva Chauth 2024: लगभग 300 महिलाओं ने करवा चौथ के उत्सव पर पंडित महादेव जी द्वारा कथा सुनी ।
मंदिर द्वारा प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें तीन जजेस के पैनल ने सुंदर मेहंदी, शृंगार तथा सुंदर वस्त्र से सुशोभित महिलाओं को फर्स्ट सेकंड थर्ड घोषित किया गया । 50-50 महिलाओं के 6 राउंड थे प्रत्येक ग्राउंड से फर्स्ट सेकंड थर्ड प्राइज रखे गए थे। महिलाओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।
महिला प्रधान श्रीमती राम मूर्ति बंसल, श्रीमती प्रमिला कक्कड़ तथा श्रीमती अनिता बंसल के पैनल ने रिजल्ट घोषित किए।
सभी उपस्थित भक्तों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया
मंदिर के प्रधान श्री अरुणेश अग्रवाल ने सभी भक्तों का धन्यवाद किया तथा जजेस का अभिनंदन किया ।