Kartik Aaryan and actress Kiara
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

कार्तिक और कियारा की जोड़ी मचायेगी धूम

Kartik-Aaryan-And-Kiara-Adv

मुंबई। karthik and kiara: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर
धूम मचाती नजर आ सकती है।

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने फिल्म भूल भुलैया २ में साथ काम किया है। चर्चा है कि कार्तिक और कियारा आडवाणी जल्द ही समीर विदवान की फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। साजिद नाडियाडवाला निर्मित यह फिल्म मार्च में फ्लोर पर आ सकती है। पहले इस फिल्म की शूटिंग को दिसंबर में शुरू किया जाना था लेकिन महामारी की तीसरी लहर के चलते इसको टाल दिया गया था।

साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म की घोषणा पिछले साल जून में हुई थी। तब फिल्म निर्माता ने इस फिल्म का नाम सत्य नारायण की कथा रखा था, जिसके बाद समाजिक संगठनों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए, इसका विरोध किया था।

इस सबके बाद मेकर्स ने फिल्म के नाम को वापस लेते हुए फिल्म के नाम को बदलने की बात कहीं थी। लेकिन अभी तक इस फिल्म के नाम का एलान नहीं हुआ है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी सत्य और कथा की मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।