राणा सांगा पर कमेंट करने पर सपा सांसद के घर बुलडोजर लेकर पहुंची करणी सेना, जानें क्या है मामला?

ramji lal suman: राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए बयान से आक्रोशित करणी सेना के सदस्य बुधवार दोपहर बुलडोजर से सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल के आवास पर पहुंच गए। पुलिस ने बुलडोजर को बाहर रोका तो युवा पीछे के गेट से निकलकर अंदर पहुंच गया और जमकर तोड़फोड़ की। आवास के पास खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए, कुर्सियां तोड़ दी गई इसके साथ ही उनकी आवास में भी तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। तो आइए थोड़े विस्तार से समझते हैं कि आखिर यह मामला है क्या?
क्या है पूरा मामला?
रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर बयान दिया था जिसको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी था। इसी बीच बुधवार को बड़ी संख्या में करणी सेना के पदाधिकारी और सदस्य कुबेरपुर में पहुंचे और बुलडोजर पर सवार होकर करणी सेना के पदाधिकारी और सदस्य राज्यसभा सदस्य सुमन के घर की ओर निकले। दरअसल समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में कहा कि भाजपा के लोगों का यह तकिया कलाम बन गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है। रामजीलाल ने कहा कि मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। उन्होंने कहा कि मुसलमान अगर बाबर की औलाद है तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए कि बाबर की आलोचना करते हो लेकिन राणा सांगा की आलोचना नहीं करते।
अखिलेश यादव ने किया सपोर्ट
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान का बचाव किया। सुमन के संसद में मेवाड़ के शासक रहे राणा सांगा को गद्दार बताए जाने के बाद राजनीतिक बवाल मच गया है बीजेपी ने सपा सांसद के इस बयान को हिंदू समुदाय के प्रति अपमान बताया और अखिलेश यादव पर तुष्टिकरण की राजनीति का भी आरोप लगाया था।