Karni Sena Chief Murderers Arrested From Chandigarh By Delhi Police Crime Branch

करणी सेना अध्यक्ष के हत्यारे गिरफ्तार; चंडीगढ़ में इस जगह छिपे थे, दिल्ली पुलिस ने उठाया... 72 घंटे से ट्रैक कर रही थी

Karni Sena Chief Murderers Arrested From Chandigarh By Delhi Police Crime Branch

Karni Sena Chief Murderers Arrested From Chandigarh By Delhi Police Crime Branch

Karni Sena Chief Murderers Arrested: राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या करने वाले 2 मुख्य हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्यारों के साथ एक अन्य शख्स की भी गिरफ्तारी की गई है। तीनों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में चंडीगढ़ सेक्टर 24 के कमल पैलेस से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि, तीनों मनाली से चंडीगढ़ के कमल पैलेस में देर शाम करीब 7:40 पर आए थे और जैसे ही इनका आना हुआ है उसके ठीक 15 मिनट बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस ने इनपर दबिश दे दी और इन्हें रूम नंबर 105 से गिरफ्तार कर लिया गया।

तीनों में दो 2 मुख्य हत्यारों की पहचान रोहित राठौर और नितिन फौजी के रूप में हुई है। जबकि जबकि तीसरे शख्स का नाम उधम बताया जा रहा है। उधम वो शख्स है जो फरारी के दौरान इनके साथ रहा है। फिलहाल तीनों को दिल्ली ले जाया गया है और दिल्ली से राजस्थान पुलिस इन्हें अपने साथ ले जाएगी और आगे की कार्रवाई करेगी। बता दें कि, चंडीगढ़ में दिल्ली पुलिस और राजस्थान पुलिस के इस ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान थाना 17 की स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी। थाना 17 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद थे। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने मामले में पैलेस का डीवीआर और अन्य रिकार्ड अपने कब्जे में लिए हैं।

Karni Sena Chief Murderers Arrested From Chandigarh By Delhi Police Crime Branch
Karni Sena Chief Murderers Arrested From Chandigarh By Delhi Police Crime Branch

 

72 घंटे से ट्रैक कर रही थी दिल्ली पुलिस

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच 72 घंटे से ट्रैक कर रही थी। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस (क्राइम) के स्पेशल CP रवींद्र सिंह यादव ने दी है। CP रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों की गिरफतारी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा कर ली गई है। दिल्ली पुलिस को हत्यारों को पिछले 72 घंटे से ट्रैक कर रही थी और इसी कड़ी में चंडीगढ़ में जाकर इनको पकड़ लिया गया है। दिल्ली पुलिस अब इन्हें राजस्थान पुलिस के हवाले करेगी।

5 दिसंबर को सुखदेव सिंह पर बरसाईं थीं गोलियां

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या बीते 5 दिसंबर को उनके जयपुर स्थित घर के अंदर ही की गई। रोहित राठौर, नितिन फौजी और नितिन फौजी, ये तीन लोग सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने के लिए उनके घर पर आए थे। जहां इस बीच बातचीत करते-करते अचानक इन तीन में से रोहित राठौर, नितिन फौजी ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर अंधाधुंध करीब 17 बार गोलियां चलाईं और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस बीच गोगामेड़ी के आलावा नवीन शेखावत की भी क्रॉसफायर में मौत हो गई थी। जबकि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के एक सुरक्षा कर्मी को भी गोली लगी थी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सुखदेव सिंह की हत्या के बाद उबलने लगा राजस्थान

राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में माहौल बेहद ज्यादा तनावपूर्ण हो गया था। राजपूत समुदाय के लोगों और तमाम समर्थकों ने 'राजस्थान बंद' का ऐलान कर दिया और सड़क-सड़क विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इस बीच बवाल भी काफी हुआ, आगजनी हुई। राजपूत समुदाय की मांग थी कि, जब तक आरोपियों के एनकाउंटर के साथ न्याय नहीं मिल जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और उग्र भी होगा।

UP में एनकाउंटर हो सकता तो यहां क्यों नहीं?

राजपूत समुदाय का कहना था कि, जब यूपी में आरोपियों का एनकाउंटर हो सकता है तो राजस्थान में क्यों नहीं... हमें यूपी की तरह राजस्थान में भी आरोपियों का एनकाउंटर चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो राजस्थान में जो बीजेपी की सरकार आई है उसका सीएम नहीं बनने देंगे। राजपूत समुदाय ने कहा कि, जब तक आरोपियों का एनकाउंटर नहीं होगा और न्याय नहीं मिलेगा तब तक राजस्थान में बीजेपी अपना सीएम नहीं बना पाएगी। चाहें इसके लिए कितना भी लंबा आंदोलन करना पड़े। राजपूत समुदाय ने तो यहां तक चेतावनी दी थी कि राजस्थान बंद के साथ साथ यदि आवश्यकता पड़ी तो भारत बंद भी करेंगे और भी आवश्यकता पड़ी तो हम क्षत्रिय जयपुर से दिल्ली संसद भवन तक कूच करेंगे, लोकसभा चुनाव मे मोजुदा सरकार को वोट क्षत्रिय समाज नहीं करेगा.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का CCTV वीडियो

 

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी