कर्नाटक की महिला ने पति के खिलाफ दर्ज कराई 'तीन तलाक' की शिकायत
- By Vinod --
- Tuesday, 30 May, 2023
Karnataka woman files 'triple talaq' complaint against husband
Karnataka woman files 'triple talaq' complaint against husband- कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का और उसे और उसके दो बच्चों को घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शबाना ने सब्जी विक्रेता मोहम्मद हुसैन के खिलाफ मंगलुरु शहर के पांडेश्वरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, शबाना आरोपी की दूसरी पत्नी है। अपनी शिकायत में उसने कहा है कि उसके पति ने पैसे की मांग करते हुए उसे बेरहमी से पीटा और तीन तलाक दे दिया व बाद में उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया।
शबाना ने आरोपी पर गर्भपात के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
आरोपी के पिछली शादी से दो बच्चे हैं। पहली पत्नी से पैसे ऐंठने के बाद उसने उसे भी इसी तरह तलाक दे दिया था।
उसने शबाना से शादी के वक्त 10 लाख रुपये नकद और जेवरात लाने का दबाव बनाया था।