Karnataka Tomatoes Stolen News| टमाटरों पर चोरों का डाका; कर्नाटक में महिला के खेत से 2.5 लाख रुपए के टमाटर उड़ा ले गए

हे भगवान! टमाटरों पर चोरों का डाका; 50-60 बैग लेकर आए थे, 2.5 लाख के टमाटर उड़ा ले गए, महिला किसान बोली- कर्जा लेकर फसल की थी

 Karnataka Tomatoes Stolen News

Karnataka Tomatoes Stolen News

Karnataka Tomatoes Stolen News: न सोना, न चांदी और न ही कैश। चोरों ने टमाटरों पर डाका डाला है। दरअसल, यह हैरान करने वाली घटना कर्नाटक की है। यहां हासन जिले में एक महिला के खेत से 2.5 लाख रुपए के टमाटर चोरी कर लिए गए। बताया जाता है कि, टमाटरों की चोरी करने आए चोर साथ में 50-60 बैग लाए थे। जिनमें वह टमाटर भर ले गए।

फिलहाल, खेत से टमाटरों की चोरी हो जाने पर अब महिला किसान सदमे में है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला को बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है। क्योंकि टमाटरों की चोरी ऐसी समय में हुई है जब टमाटर की कीमत (Tomato Price Hike) आसमान छू रही है। इन दिनों देश में टमाटरों की कीमत 100 रुपए प्रति किलो के पार है। कहीं-कहीं तो 150 से 200 प्रति किलो भी टमाटर बिक रहा है। जहां ऐसे में एक आम आदमी के लिए खाने में टमाटर को शामिल करना मुश्किल हो रहा है।

Karnataka Tomatoes Stolen News
Karnataka Tomatoes Stolen News

 

महिला ने कर्ज लेकर टमाटर की फसल लगाई थी

महिला किसान का कहना है कि, उसको पिछली फसल में घाटा पड़ गया था। जिसके बाद उसने कर्ज लेकर खेत में टमाटर की फसल लगाई थी। संयोग से फसल अच्छी हुई और इस बार टमाटरों की बढ़ती और अच्छी कीमतों को देख वह खुश थी कि टमाटर की फसल से उसका घाटा भी पूरा हो जाएगा और वह कर्जा भी चुका देगी। लेकिन चोरों ने सब बर्बाद कर दिया। महिला का कहना है कि, चोर 2.5 लाख रुपए के टमाटर चोरी तो कर ही ले गए। इसके साथ वह खेत में टमाटर की बाकी फसल तहस-नहस करके गए हैं।

एएनआई के हवाले से वीडियो