Karnataka Jain Muni Murder| जैन मुनि की हत्या से भयंकर आक्रोश; चंडीगढ़ में सड़कों पर उतरा जैन समाज, सरकार के सामने ये मांगे रखीं

जैन मुनि की हत्या से भयंकर आक्रोश; चंडीगढ़ में सड़कों पर उतरा जैन समाज, सरकार के सामने ये मांगे रखीं

Karnataka Jain Muni Murder Chandigarh Protest

Karnataka Jain Muni Murder Chandigarh Protest

Karnataka Jain Muni Murder: कर्नाटक में दिगंबर जैन मुनि कामकुमार नंदी जी महाराज की बड़ी बर्बरता से हत्या कर दी गई। इस हत्या ने पूरे जैन समाज को दहला दिया। साथ ही अहिंसा का पालन करने वाले जैन समाज में आक्रोश की लहर दौड़ गई। अब देश में जगह-जगह जैन समाज सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन कर रहा है। आक्रोशित रैलियाँ निकाली जा रही हैं। वहीं इसी कड़ी में शनिवार को चंडीगढ़ में भी जैन समाज सड़कों पर उतरा और जैन मुनि की हत्या को लेकर भारी रोष प्रदर्शन किया। यह रोष प्रदर्शन जैन मुनियों के सानिध्य में और जैन महासंघ ट्राईसिटी के बैनर तले हुआ। प्रदर्शन में चंडीगढ़ के साथ-साथ पंचकूला और मोहाली के जैनीय लोग भी शामिल हुए।

दोषियों को सख्त सजा देने की मांग

प्रदर्शनकारी जैन समाज ने जैन मुनि की हत्या करने वाले दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की ताकि भविष्य में यह पाप कृत्य करने की किसी की भी हिम्मत न हो। इसके अलावा जैन समाज ने यह भी मांग की कि घटना की उच्च स्तरीय जांच हो ताकि घटना के पीछे साजिशकर्ता कौन है इस बात का भी खुलासा हो पाए। वहीं जैन समाज ने जैन मुनियों की सुरक्षा सुनिक्षित करने की भी मांग की है। जैन समाज ने इस संबंध में चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री व कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

अहिंसक हैं लेकिन कायर नहीं

जैन समाज का कहना है कि, वे किसी से वैर भाव नहीं रखते। लेकिन इसके बावजूद इस प्रकार की जघन्यतम हत्या ने पूरे जैन समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है। जैन समाज ने कहा कि, हम अहिंसक हैं लेकिन कायर नहीं। कोई ये ना समझे कि जैनो पर अत्याचार होता रहेगा और जैन समाज उसको सहन करता रहेगा। हम यह चाहते हैं कि, घटना में कानूनी तौर पर कड़ा एक्शन हो और आगे के लिए जैन मुनियों को सुरक्षा प्रदान की जाए।

ज्यादा जानकारी देते हुए जैन महासंघ के संयोजक कैलाश चंद जैन व कार्यक्रम कॉर्डिनेटर धर्म बहादुर जैन ने बताया कि इस अवसर पर दिगम्बर जैन मुनि अचार्य सुबल सागर जी महाराज ससंघ 15 पीछी, मुनि श्री विनय कुमार जी आलोक, मुनि श्री अभय कुमार जी, मुनि श्री पीयूष मुनि जी ठाणे 3, व मुनि श्री डॉ. इंदरजीत मुनि महाराज साहब विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसके अलावा संजय जैन, मुकेश जैन, मनोज जैन, दिगंबर जैन मंदिर सोसाइटी चंडीगढ़ के प्रधान नवरत्न जैन, महासचिव संत कुमार जैन, कैशियर राजा बहादुर सिंह जैन, जैन मिलन चंडीगढ़ के प्रधान धर्म बहादुर जैन, सदस्य रमेश जैन, करुण जैन, इंदर मल जैन, शांत कुमार जैन, नीरज जैन, सर्वेश जैन, अंकित जैन, अहिंसा सेवा समिति के महासचिव रजनीश जैन, सदस्य राजेंद्र प्रसाद जैन, आर.पी.जैन, एसएस जैन सभा सेक्टर 18 के प्रधान सुभाष चंद्र जैन महामंत्री, सुकेश कुमार जैन, श्री आत्म वल्लभ जैन सोसायटी सेक्टर 28 के प्रधान सुशील जैन,महासचिव  प्रदीप जैन, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के किशोरी लाल जैन, प्रदीप जैन, एसएस जैन सभा पंचकूला के प्रधान ईश कुमार जैन,एसएस जैन सभा मोहाली के प्रधान अशोक जैन  सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के सदस्यों ने ने हिस्सा लिया।

जैन मुनि के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे

जैन आचार्य मुनि कामकुमार नंदी जी महाराज की नृशंस हत्या की घटना 5 जुलाई को सामने आई थी। हत्यारों ने जैन मुनि के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। जैन मुनि की हत्या से पहले उनके लापता होने की खबर आई थी। जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो जैन मुनि की हत्या का ऐंगल सामने आया।

यह भी पढ़ें- जैन मुनि का VIDEO जमकर वायरल; बोले- झारखंड सरकार के गले तक नोटों की गड्डियां भर देंगे, एक फोन से डिपार्टमेंट बंद हो जाते हैं