Karnal 4 Youths Drowned in Yamuna River: करनाल में यमुना नदी में बड़ा हादसा, नदी में नहाने गए 4 युवक डूबे
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हरियाणा के करनाल में बड़ा हादसा, VIDEO; यमुना नदी में 4 युवक डूबे, नहाने गए थे, पुलिस-रेस्क्यू टीम पहुंची

Karnal 4 Youths Drowned in Yamuna River

Karnal 4 Youths Drowned in Yamuna River

Karnal 4 Youths Drowned in Yamuna River: हरियाणा के करनाल में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए यमुना नदी में नहाने पहुंचे चार युवक पानी के तेज बहाव में डूब गए। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग आकर इकट्ठा हो गए। सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस-रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची और युवकों को बचाने का प्रयास शुरू किया गया।

वहीं अब तक मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक को यमुना नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जबकि एक की मौत हो गई है और वहीं दो अन्य की तेजी से तलाश जारी है। रेस्क्यू टीम उन्हें खोज रही है। बताते हैं कि, चारों युवकों की पहचान भी हो गई है। इन चारों में दो युवक केरवली, एक युवक सदरपुर और एक युवक बूढ़ा खेड़ा गांव का निवासी है। चारों युवकों के नाम अमन, दीपांशु, वंश और अंसुल हैं। नदी से जो युवक सुरक्षित बाहर निकाला जा सका है। वह अमन है और जिसकी मौत हुई है वह दीपांशु है।

आगे अपडेट का इंतजार है...

 

यह भी पढ़ें- मोदी-योगी के नाम पर Murder; गालियां देने से रोक रहा था शख्स, उसे गुस्सा आया और बोलेरो से रौंदकर मार दिया, जानिए पूरा मामला