Kapil Mishra targets Tahir Hussain before filing nomination says BJP will ensure victory in Delhi elections
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

कपिल मिश्रा ने नामांकन से पहले ताहिर हुसैन पर साधा निशाना, भाजपा की जीत का किया दावा!

Kapil Mishra targets Tahir Hussain before filing nomination says BJP will ensure victory in Delhi elections

Kapil Mishra targets Tahir Hussain before filing nomination says BJP will ensure victory in Delhi el

नई दिल्ली, 16 जनवरी: Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करावल नगर सीट से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने से पहले आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन का जिक्र करते हुए कहा कि ताहिर ने जो करना था, वह 2020 में कर चुका। उन्होंने आरोप लगाया कि ताहिर ने अंकित शर्मा और दिलबर नेगी की हत्या की थी और ऐसे व्यक्ति को चुनाव में उतरने का अधिकार नहीं होना चाहिए।

सड़क, पानी और बिजली पर केंद्रित होगा चुनाव प्रचार
कपिल मिश्रा ने कहा कि इस बार चुनाव सड़क, पानी और बिजली जैसे विकास के मुद्दों पर लड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग दिल्ली दंगों के घावों पर नमक छिड़कने की कोशिश करेंगे, जनता उन्हें वोट के जरिए करारा जवाब देगी। मिश्रा का दावा है कि इस बार दिल्ली के मतदाता विकास और काम के नाम पर भाजपा को वोट देंगे।

दिल्ली में परिवर्तन की लहर का दावा
कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में परिवर्तन की लहर चल रही है। करावल नगर और दिल्ली के बाकी हिस्सों में टूटी सड़कों, गंदे पानी, जहरीली हवा और यमुना प्रदूषण जैसे मुद्दे इस बार अहम रहेंगे। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि यमुना सफाई का मुद्दा बहुत बड़ा है।

यमुना तट पर छठ पूजा को लेकर मिश्रा का वादा
मिश्रा ने कहा, "हम छठी मइया की पूजा करते हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार ने यमुना के तट पर पूजा करने पर बैन लगा दिया। हमारी कोशिश होगी कि यमुना तट पर पूजा के लिए उचित व्यवस्था हो और इस पर लगे बैन को हटाया जाए।"

केजरीवाल पर निशाना
कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल की हार तय है। उन्होंने कहा, "आठ तारीख को दिल्ली विधानसभा में भगवा लहराएगा और भाजपा का परचम फहराएगा।"

कपिल मिश्रा ने कहा कि जनता इस बार विकास के मुद्दे पर वोट करेगी और भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगी।