हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई कांवड़, 5 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल
Painful death of 5 kanwariyas
मेरठ: Painful death of 5 kanwariyas: भावनपुर के राली चौहान में 22 फीट ऊंची कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे ट्रैक्टर ट्राली में करंट दौड़ने से बीस कांवड़िये झुलस गए। सभी को गंभीर हालत में परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, चार कांवड़ियों की रास्ते में मौत हो गई। गंभीर हालत में 16 कांवड़ियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने भावनपुर-मेरठ मार्ग पर जाम लगाकर तोड़फोड़ कर दी। किठौर विधायक की कार का शीशा भी तोड़ दिया। काफी देरी से पहुंची पुलिस से भी अभद्रता की गई।
राली चौहान गांव से 22 फीट बड़ी कांवड़ लेकर ट्रैक्टर ट्राली से एक जत्था हरिद्वार गया था। वहां से जल लेकर शनिवार की सुबह ही लौट गए थे। कांवड़ में लाइट लगी हुई थी, इसलिए सभी कांवड़ियों ने इंचौली के एक फार्म हाउस पर कांवड़ को खड़ा कर दिया।
एक तरफ रखी थी ईंट (brick laid aside)
रात करीब आठ बजे कांवड़ को लेकर सभी कांवड़िये राली चौहान गांव के मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे। गांव के बाहरी छोड़ पर एक तरफ सड़क के किनारे ईंट रखी हुई थी। उक्त ईंटों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली को दूसरी साइड से निकाला जा रहा था। तभी हाईटेंशन लाइन से कांवड़ का डीजे टकरा गया। उसके बाद करीब 20 कांवड़िये झुलस गए।
घायलों को लेकर अस्पताल भागने लगे लोग (People started running to the hospital with the injured)
तत्काल ही पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। सभी अपने अपने परिवार के सदस्यों को बाइक पर उठाकर अस्पताल लेकर निकल गए। पांच कांवड़ियों को आनंद अस्पताल में लाया गया, जहां पर चार को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद वेदांता और आईआईएमटी में भी कुछ कांवड़ियों को भर्ती कराया हुआ है। रात को डीएम और एसएसपी भी आनंद अस्पताल में पहुंचे है। झुलसे हुए कांवड़ियों का प्राथमिकता के तौर पर उपचार कराया जा रहा है।
ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी भी तोड़ी (The villagers also broke the MLA's car)
उधर, गुस्साए ग्रामीणों ने गांव के बाहर ही जाम लगाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। किठौर विधायक शाहिद मंजूर की कार का शीशा भी तोड़ दिया। उसके बाद पुलिस के साथ भी अभद्रता की गई। सीओ सदर देहात देवेश कुमार ने मामले को संभाला। ग्रामीणों को शांत कर उपचार कराने का भरोसा दिया गया।
मृतकों की सूची (death roll)
हिमांशु सैनी (14) पुत्र सुरेश सैनी
महेंद्र सैनी (45) पुत्र कमलू
दुष्यंत (16) पुत्र सुरेश
लख्मी (40) पुत्र भगीरथ
झुलसे हुए कांवड़िये
लक्ष्य (9) पुत्र सुनील
विशाल (19) पुत्र सुरेश
विवेक (22) पुत्र महेंद्र सैनी
सचिन (18) कल्लू
मनीष (22) पुत्र विनोद।
यह पढ़ें:
शादीशुदा प्रेमी ने 9 सालों तक विधवा से किया दुष्कर्म, फिर मासूम बेटी पर डाली बुरी नजर...
सपा नेता आजम खान को फिर मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, कल यूपी पुलिस ने हटाया था