Kanungo arrested for taking bribe: कानूनगो रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोचा
Kanungo arrested for taking bribe: कानूनगो रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोचा
मोहाली। Kanungo arrested for taking bribe: पंजाब विजिलेस ब्यूरो ने बुधवार को पंजाब मंडी बोर्ड कांप्लेक्स डायरेक्टर आबादकारी (पुनर्स्थापन) के दफ़्तर में तैनात कानूनगो अमरीक सिंह(Kanungo Amrik Singh) को ३००० रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। उसके खिलाफ कुलदीप सिंह निवासी गांव भूखड़ी कलां ज़िला लुधियाना ने शिकायत दी थी। आरोपी पर भ्रष्टाचार रोकथाम कानून(corruption prevention law) की धारा ७ के अंतर्गत थाना विजिलेंस ब्यूरो के उड़न दस्ता-१ में केस दर्ज किया है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि उन्होंने नई अनाज मंडी लुधियाना में अपना बूथ बेचने के लिए एनओसी(NOC) के लिए आवेदन दिया है। उक्त कानूनगो उससे ८००० रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। जबकि आरोपी पहले ही उससे ५ हज़ार रुपए बतौर रिश्वत ले चुका था। साथ ही उसे एनओसी जारी करने के बदले ३००० रुपए दूसरी किश्त के तौर पर मांग रहा है। इसके बाद विजिलेंस ने उसे ट्रैप लगाकर काबू किया गया है।