ट्रैफिक हेड कांस्टेबल की दबंगई, एक्शन में लातें चलाता दिखा: बीच सड़क बस कंडक्टर से की मारपीट, एक अन्य सिपाही ने वीडियो बनाई तो उसपर दिखाया ताव
Kanpur Traffic Head Constable Video
Kanpur Traffic Head Constable Video : सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक कर्मी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है| वीडियो में दिखता है कि ट्रैफिक कर्मी बीच सड़क दबंगई दिखाते हुए एक बस में चढ़कर किसी शख्स से मारपीट कर रहा है| वहीं, ट्रैफिक कर्मी एक्शन में लातें चलाता भी नजर आता है| वीडियो में आप देखेंगे कि जब ट्रैफिक कर्मी बस में शख्स से जुझा पड़ा है तो इसी बीच एक अन्य सिपाही मोबाइल से वीडियो बनाने लगता है| जिसके बाद ट्रैफिक कर्मी उस सिपाही पर जोर की लात चलाते हुए दिखता है| इससे सिपाही का मोबाइल गिर जाता है|
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का बताया जाता है| दबंगई दिखाने वाला ट्रैफिक कर्मी एक हेड कांस्टेबल है| बताते हैं कि, ट्रैफिक हेड कांस्टेबल ने जिस शख्स से मारपीट की वह बस का कंडक्टर था| बस कंडक्टर ने किराया मांग लिया था, जिसके चलते ट्रैफिक हेड कांस्टेबल अपना रौब दिखाने लगा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी| इसके साथ ही और ज्यादा शर्म की बात तो यह रही कि ट्रैफिक हेड कांस्टेबल ने साथी सिपाही पर लात चलाई|
क्या मिला? हो गई कार्रवाई ...
इधर, जब ट्रैफिक हेड कांस्टेबल का इस प्रकार का वीडियो वायरल हुआ और लोग थू-थू करने लगे तो DCP वेस्ट कानपुर द्वारा कड़ा एक्शन लिया गया| DCP वेस्ट कानपुर ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है| DCP ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है| मामले में रिपोर्ट मांगी गई है| प्रथम दृष्टया से हेड कांस्टेबल को दोषी पाया गया है उसे निलंबित किया है। वीडियो में जो साथ में सिपाही है उसपर भी जांच जारी है। इनके बीच टिकट को लेकर विवाद हुआ, जांच की जा रही है|