Kanpur Shubham Dwivedi Killed: पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो

पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी

Kanpur Shubham Dwivedi Killed in Pahalgam Terrorist Attack Kashmir

Kanpur Shubham Dwivedi Killed in Pahalgam Terrorist Attack Kashmir

Kanpur Shubham Dwivedi Killed: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। आतंकियों ने जिस बेरहमी से यहां घूमने पहुंचे लोगों की जान ले ली। उसे देखकर रूह कांप उठती है. नवविवाहित महिलाओं का सिंदूर उजाड़ दिया गया। उनके सामने उनके पति को गोली मार दी गई। उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी के साथ भी आतंकियों ने ऐसा ही किया। शुभम की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी। वह अपनी नई-नवेली पत्नी और परिवार के साथ पहलगाम घूमने पहुंचे थे। लेकिन आतंकियों ने शुभम की सारी खुशियां उजाड़ दीं और पत्नी व परिवार के लिए ज़िंदगी भर का दर्द छोड़ दिया।

पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला

शुभम के पत्नी ईशान्या ने बताया कि, ''हम सब पूरे परिवार के साथ पहलगाम में खूब एंजॉय कर रहे थे। हमने वहां एक रेस्टोरेन्ट में मैगी का ऑर्डर दिया और हम वहां बैठ गए। इसी बीच एक आतंकी पास में आया और बंदूक साइड में रखकर पूछने लगा कि, हिंदू हो या मुस्लिम? अगर मुस्लिम हो तो पहले कलमा पढ़कर दिखाओ। हमें पहले तो लगा कि ये हो क्या रहा है, हमने उसकी तरफ स्माइल करके पूछा कि भैया क्या हुआ? उसने फिर पूछा कि हिंदू हो या मुस्लिम? हमने जैसे ही कहा हिंदू। बस ये सुनते ही उसने शुभम को गोली मार दी।''

शुभम की पत्नी ईशान्या का यह भी कहना है कि, पहलगाम में पहली गोली शुभम पर चलाई गई। इसके बाद आतंकियों ने अन्य पर गोली चलाई और उन्हें मार डाला। अब ईशान्या का पति शुभम के लिए रो-रोकर बुरा हाल है, शव देखकर बेहोशी की हालत में आ जाती है। बस एक ही सवाल जुबान पर है कि, आखिर मेरे पति को हिंदू-मुस्लिम करके क्यों मार दिया? मेरे पति को क्यों मार डाला। बता दें कि, शुभम द्विवेदी का परिवार सीमेंट कारोबारी है। आतंकियों के हमले में मारे गए शुभम के घर पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। योगी ने कहा, "...न केवल देश ने बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस घटना की निंदा की है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है... निर्दोष पर्यटकों पर हमला, बहन बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। खासतौर पर भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है। भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की जो नीति रही है, वह प्रभावी ढ़ंग से आतंकवाद का निस्तनाबूत करेगी।