कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने पकड़ा सवा सात करोड़ रुपया
BREAKING
सरकार ने ग्रुप-सी और डी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी स्टेज 1 में) नीति, 2022 में संशोधन किया मंत्रिमंडल ने ई-एचआरएमएस 2.0 के माध्यम से मानव संसाधनों के व्यवस्थित प्रबंधन के लिए हरियाणा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (प्रशासन) नीति, 2024 नामक मसौदा नीति को मंजूरी दी हरियाणा मंत्रिमंडल ने पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर को मध्यम क्षमता वाले क्षेत्रों में अपग्रेड करने को दी मंजूरी हरियाणा मंत्रिमंडल ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के संभावित क्षेत्रों को कम संभावित क्षेत्र से मध्यम संभावित क्षेत्र में संशोधित करने को मंजूरी दी मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने पकड़ा सवा सात करोड़ रुपया

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने पकड़ा सवा सात करोड़ रुपया

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने पकड़ा सवा सात करोड़ रुपया

कानपुर। यूपी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से पुलिस लगातार सक्रिय है और बड़ी रकम ले जाने वालों पर सक्रियता से नजर रखे हुए है. शनिवार को पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी की है। स्वरूप नगर क्षेत्र में पुलिस व स्टैटिक टीम को एक युवक से करीब डेढ़ करोड़ रुपये व काकादेव पुलिस को युवक से करीब साढ़े छह करोड़ रुपये मिले. पुलिस ने आयकर अधिकारियों को सूचित करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। युवक को एक कंपनी का मैनेजर बताया जा रहा है और अभी तक वह नकदी को लेकर सही दस्तावेज नहीं दे पाया है।

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कानपुर में पुलिस काफी सक्रिय है और चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर लोगों की दिन-रात तलाश कर रही है. इसी कड़ी में अब तक छोटे वाहनों से नकदी ले जा रहे कई लोग भी पकड़े जा चुके हैं. शनिवार को पुलिस और स्टैटिक टीम ने अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी की है. सुबह पुलिस व स्टैटिक टीम स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान स्वरूप नगर पुलिस ने कार को चौराहे पर रोका, जिसमें चार लोग सवार थे. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें नकदी मिली। पुलिस कार सवारों के साथ नकदी लेकर थाने पहुंची और नोटों की गिनती कराई, जिसमें एक करोड़ 54 लाख रुपये बरामद हुए. कार सवारों ने बताया कि पूरा कैश एटीएम में पैसा जमा कराने वाली कंपनी और उस कर्मचारी का है। कैश लेकर एटीएम में डालने जा रहे थे। एसीपी स्वरूप नगर ब्रिज नारायण सिंह ने कहा कि कार सवार कंपनी और नकदी लाने से जुड़े दस्तावेज की जानकारी नहीं दे सका. फिलहाल, पैसे को जब्त कर लिया गया है और इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।

काकादेव पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी भी की है, पुलिस टीम को एक युवक से करीब साढ़े छह करोड़ रुपए मिले हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 5 करोड़ 74 लाख रुपये बरामद किए हैं। डीसीपी वेस्ट बीबी जीटीएस मूर्ति ने कहा कि शुरुआती जांच में कार सवारों ने मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी के पास कैश होने की जानकारी दी है, वह बता रहे हैं कि कंपनी कई निजी और सरकारी कंपनियों के लिए रिकवरी का काम करती है. यह पूरा कैश बिजली विभाग का है, जिसे बैंक में जमा कराने के लिए लिया जा रहा था। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी तो आयकर अधिकारी थाने पहुंचे। कंपनी से नकदी संबंधी दस्तावेज मांगे गए हैं।

चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से पुलिस अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक की वसूली कर चुकी है.