Kangra Valley Carnival will start in Dharamshala from June 16

धर्मशाला में 16 जून से कांगड़ा वैली कार्निवल होगा शुरू

Kangra Valley Carnival will start in Dharamshala from June 16

Kangra Valley Carnival will start in Dharamshala from June 16

धर्मशाला:धर्मशाला में 16 जून से कांगड़ा वैली कार्निवल शुरू होगा। पुलिस मैदान में यह आयोजन 16 से 19 जून तक चलेगा। कार्निवल में थीम आधारित सांस्कृतिक संध्याएं होंगी। कार्निवल की तैयारियों के लिए मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक धर्मशाला सुधीर शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 16 से 19 जून तक चार दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्थानीय कलाकारों और लोक संस्कृति को विशेष महत्व दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 जून को कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार इसका शुभारंभ करेंगे और 19 जून को समापन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा वैली कार्निवल के मुख्य अतिथि होंगे।

इन थीम पर होंगी सांस्कृतिक संध्याएं

सुधीर शर्मा ने बताया कि चारों सांस्कृतिक संध्याओं के लिए थीम तय की गई है। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ रोज शाम चार बजे सांस्कृतिक संध्या आरंभ होगी। पहली सांस्कृतिक संध्या की थीम होगी ‘कांगड़ी/पहाड़ी इवनिंग’। यह प्रदेश के स्थानीय कलाकारों को समर्पित होगा, जिसमें प्रदेश के नामी लोक कलाकारों के साथ क्षेत्र के स्थानीय फनकार लोगों का मनोरंजन करेंगे। 17 जून को होने वाली दूसरी सांस्कृतिक संध्या ‘पंजाबी डांस एंड ड्रामा इवनिंग’ थीम पर आधारित होगी। इसमें ‘गधे की बारात’ नामक प्रसिद्ध नाटक के मंचन के साथ दिव्यांग कलाकारों के ग्रुप ‘वी आर वन’ द्वारा ‘डांस ऑफ व्हील्स’ नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर दूसरी सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुती देंगे।

18 जून को ‘बैंड इवनिंग’ थीम पर आधारित तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हाईजैकर्स, आशियाना, हिमालयन रूट्स और हिमाचल प्रदेश पुलिस का ‘हारमनी ऑफ पाईंस’ बैंड परफॉर्म करेंगे। 19 जून को होने वाली अंतिम सांस्कृतिक संध्या ‘फ्यूज़न एंड ग्लेमर’ थीम पर आधारित होगी। इस दिन एनआईएफटी कांगड़ा के छात्रों द्वारा फैशन शो आयोजित किया जाएगा, जो कि हिमाचली परिधान पर आधारित होगा। अंतिम सांस्कृतिक संध्या का समापन प्रसिद्ध बॉलीवुड फ्यूजन बैंड ‘इंडियन ओशन’ की परफॉर्मेन्स से होगा।

यह रहेंगे मुख्य आकर्षण

कांगड़ा वैली कार्निवल में पूरे चार दिन मिलेट्स फेस्टिवल (Millets Festival) और क्राफ्ट बाजार का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह वर्ष अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। अन्न से बने उत्पादों के 50 के करीब स्टॉल लगाए जाएंगे। इस दौरान एनआईएफटी कांगड़ा द्वारा क्राफ्ट बाजार भी लगाया जाएगा, जिसमें हस्तकला और शिल्प से संबंधित स्टॉल स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 19 जून के बाद स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के साथ महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।