Kangana's Lock Up Season 2 will come in a new style
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

राखी और उर्फी लगाएंगी कंगना के Lock Upp Season 2 में बोल्डनेस का तड़का ?होगा खौफनाक खेल !

Kangana's Lock Up Season 2 will come in a new style

(controversies and kangana)विवादों का और कंगना का पुराना नाता है.ऐसे में कंगना अब अपने शो Lock Upp Season 2 को एक नए अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करने जा रही हैं। शो के फॉर्मेट में इस बार बदलाव किया गया है। इस बार एकता कपूर शो को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने लॉकअप को बिग बॉस 16 से बेहतर बनाने की ठान ली है। शो को टीवी पर टेलीकास्ट भी करना है, तो ऐसे में सीजन 2 को चेंज किया जा रहा है।

बदलेगा कंगना का अत्याचारी खेल
बता दें कि इस बार लॉकअप में खिलाडियों पर जुल्म और बढ़ जाएंगे। शो में दिलचस्पी बनांने के लिए शो के फॉर्मेट में थोड़े बदलाव भी किये गए हैं। जेल में कुछ कमरे भी एड किए जाएंगे और कंटेस्टेंट्स की ड्रेस में भी इस बार बदलाव किया जाएगा। मेकर्स इसे टीआरपी में हिट करना चाहते हैं, ऐसे में ये चेंज जरूरी है । ताकि शो में बोरियत न आए,और दर्शक भी एंटरटेन हो सकें। 

खबरें और भी हैं.... एक्टिंग या सच! बॉलीवुड अभिनेता Nawazuddin Siddiqui ने अपनी पत्नी और बच्चो को घर से निकाला बाहर,जानें वजह


राखी सावंत और उर्फी की एंट्री 

कंगना रनोट किसी भी हाल में सलमान खान के बिग बॉस 16 को तगड़ी टक्कर देना चाहती हैं। इसलिए तो इस बार एकता चुन-चुनकर कैदी लेकर आ रही है। लॉक अप 2 में इस बार सारा मसाला एड होने वाला है क्योंकि शो में राखी सावंत और उर्फी जावेद के नजर आने की खबरें सामने आ रही हैं। 

खबरें और भी हैं....क्या इस साल के अंत तक शादी करने जा रहे है ऋतिक रोशन-सबा आजाद? देखें ख़ास ख़बर

Kangana's Lock Up Season 2 will come in a new style