Kangana Ranaut will register historic victory in Lok Sabha elections: Ranveer Singh

Himachal : कंगना रनौत दर्ज करेगी लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत: रणवीर सिंह

Ranvir-Singh

Kangana Ranaut will register historic victory in Lok Sabha elections: Ranveer Singh

 Kangana Ranaut will register historic victory in Lok Sabha elections: Ranveer Singh: मंडी। राष्ट्रवाद का झंडा उठाकर आगे बढऩे वाली कंगना रनौत को मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित करने के पार्टी नेतृत्व का फैसला स्वागत योग्य है और पार्टी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। प्रदेश भाजपा कार्यसमीति सदस्य रणवीर सिंह ने कहा कि हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत दर्ज करेगी और पिछले सभी रिकॉर्ड तोड कर प्रदेश की चारों सीटों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए अर्पित करेगी। 

रणवीर सिंह ने कहा कि कंगना रनौत ने राष्ट्रीय स्तर पर कड़ी मेहनत और संघर्ष से अपनी अलग पहचान बनाई है और राष्ट्रवाद की भावना को सशक्त करने के लिए वह हमेशा अपनी आवाज को बुलंद करती रही हैं। राष्ट्रवाद की आवाज उठाने का उन्हें बहुत बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ा जब महाराष्ट्र में विरोधी दलों ने मेहनत से बनाए उनके आशियानें को तोड़ फोड़ डाला था पंरतु उन्होंने अपनी विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया और लगातार राष्ट्रवाद का झंडा उठाकर आगे बढ़ती रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की चारों सीटों पर जहां भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर जमीनी स्तर पर कार्य करना शुरु कर दिया है।

वहीं कांग्रेस पार्टी आंतरिक कलह से जूझ रही है और बड़े बड़े नेता चुनावी मैदान छोड़ अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं। कांग्रेस सरकार और संगठन में दिन प्रति दिन मतभेद व मनभेद बढ़ रहे हैं और कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल चुनावों से पहले ही निम्नतम स्तर पर पहुंच चुका है। आगामी समय में कांग्रेस पार्टी कमजोर नेतृत्व के कारण बड़े विघटन की ओर बढ़ रही है।

 

ये भी पढ़ें ....

BJP ने विधानसभा उम्मीदवार घोषित किए; हिमाचल की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए ये नाम आए सामने, फटाफट यहां देखिए

 

 

 

ये भी पढ़ें ....

भाजपा की चाल, चेहरा, चरित्र प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब : कांग्रेस