Kangana Ranaut Statement on Khalistan Latest: कंगना रनौत का 'खालिस्तान' से पंगा; बोलीं- जो कहा था वही हो रहा है...

कंगना रनौत का 'खालिस्तान' से पंगा; बोलीं- जो कहा था वही हो रहा है... एक्ट्रेस ने पंजाब के सिखों से ऐसा काम करने को कहा

Kangana Ranaut Statement on Khalistan Latest

Kangana Ranaut Statement on Khalistan Latest

Kangana Ranaut Statement on Khalistan Latest: पंजाब में खालिस्तानी मूवमेंट की सक्रियता तेज होती देख जा रही है। 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह की अगुवाई में यह मूवमेंट बल पकड़ रहा है। लेकिन पंजाब में खालिस्तान के मुद्दे पर बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने बड़ा पंगा छेड़ दिया है। कंगना रनौत अक्सर देश के गंभीर मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं। जहां इस मुद्दे को लेकर भी कंगना का बड़ा बयान सामने आया है। कंगना रनौत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपना बयान जारी किया है।

पंजाब के हालातों पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कंगना रनौत ने लिखा- 'पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है, मैंने दो साल पहले भविष्यवाणी की थी. तब मुझ पर कई मामले दर्ज किए गए थे. मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. मेरी कार पर पंजाब में हमला किया गया था, लेकिन वही हुआ ना जो मैने कहा था. पर अब समय आ गया है कि गैर-खालिस्तानी सिख अपनी पोजिशन और इरादों को क्लीयर करें.'

Kangana Ranaut Statement on Khalistan Latest
Kangana Ranaut Statement on Khalistan Latest

दो साल पहले कंगना ने ऐसा क्या कहा था?

बतादें कि, किसान आंदोलन के समय कंगना रनौत ने खलिस्तानी के संबंध में बयान जारी किया था। कंगना ने कहा था कि,  किसान आंदोलन में खालिस्तानी मूवमेंट पनप रहा है। आंदोलन में खालिस्तानी शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने की बात भी कही थी। कंगना के इस बयान से भारी विवाद खड़ा हो गया था और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके साथ ही इस विवाद के बीच जब कंगना पंजाब पहुंचीं तो उन्हें घेरकर उनकी कार पर हमला भी किया गया।

अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने पर जो हुआ, उससे देश हैरान

आपको बतादें कि, अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने की घटना से पूरा देश हैरान रह गया है। 23 फरवरी को अमृतपाल सिंह और उसके खालिस्तान समर्थकों ने बंदूक-तलवारों से लैस होकर थाने पर ही चढ़ाई कर दी। थाने पर हमला किया गया। तोड़फोड़ की गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस पस्त नजर आई। आलम यह रहा है कि, अमृतपाल सिंह और उसके खालिस्तान समर्थकों ने थाने पर अपना कब्जा जमा लिया। अमृतपाल के करीबी साथी लवप्रीत सिंह तूफान को छुड़ाने के लिए यह सब किया गया।

Ajnala Police Station Attacked
Ajnala Police Station Attacked
Amritpal Singh
Amritpal Singh