Chandigarh Lok Sabha Seat| चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत? एक्ट्रेस का आ गया ये बयान, खुलकर बताई सच्चाई

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत? एक्ट्रेस का आ गया ये बयान, खुलकर बताई सच्चाई

Kangana Ranaut Contest Elections From Chandigarh Lok Sabha Seat?

Kangana Ranaut Contest Election From Chandigarh Lok Sabha Seat?

Chandigarh Lok Sabha Seat: चंडीगढ़ की हॉट लोकसभा सीट हर बार बेहद चर्चा में रहती है और उससे भी ज्यादा चर्चा में रहते हैं इस सीट पर चुनावी जंग लड़ने वाले उम्मीदवार। एक बार फिर चर्चाओं का कुछ ऐसा ही माहौल चंडीगढ़ लोकसभा सीट और उसके उम्मीदवारों को लेकर तैयार हो गया है। अबकी बार खास बात यह है कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए दो ऐसे नए उम्मीदवारों के नाम चर्चा में आ रहे हैं जिन्हें लेकर शहर की चुनावी सरगर्मी काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। इन दोनों उम्मीदवारों में एक नाम है बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का और दूजा नाम है आप नेता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का।

दरअसल कहा जा रहा है कि, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस बार किरण खेर की जगह बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है जबकि आम आदमी पार्टी बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को इस सीट पर चुनावी जंग के लिए उतारना चाहती है। यानि अलग-अलग पार्टियां चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर बॉलीवुड हसीनाओं को मैदान में उतार अपनी जीत के सपने संजोना चाहती हैं। लेकिन इस सबके बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का बड़ा बयान सामने आ गया है।

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत?

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर कंगना रनौत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर बयान जारी किया है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में उस न्यूज आर्टिकल को शेयर किया है जिसमें उनके चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है। कंगना रनौत का कहना है कि, उनके चुनाव लड़ने की चर्चा या कोई खबर अफवाह है। चुनाव लड़ने को लेकर उनके बारे में जो भी खबरें चल रही हैं वो सभी सिर्फ अटकलें हैं और कुछ नहीं। कंगना ने जानकारी देते हुए लिखा- मेरे रिश्तेदार और दोस्त उक्त न्यूज आर्टिकल की हेडिंग को मेरा बयान मानकर भेज रहे हैं, लेकिन जो हेडिंग है वह मेरा बयान नहीं हैं, सभी अटकलें हैं...

Kangana Ranaut Contest Election From Chandigarh Lok Sabha Seat?
Kangana Ranaut Contest Election From Chandigarh Lok Sabha Seat?

 

मुखर अंदाज रखती हैं कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनके मुखर अंदाज के लिए जाना जाता है। कंगना विभिन्न मुद्दों पर खुलकर दो टूक बोलती हैं। और यही वजह भी है कि उनके बयान उन्हें अक्सर विवादों में लाकर खड़ा कर देते हैं। कई लोगों को कंगना की बयानबाजी कतई पसंद नहीं आती और फिर वह कंगना का जमकर विरोध करते हैं, उन्हें उल्टा-सीधा कहते हैं। हालांकि, कंगना रनौत के बड़ी संख्या में समर्थक भी हैं जो उनके बयानों को पसंद करते हैं और वहीं बात रही है अगर कंगना के राजनीति में आने की तो इसे लेकर उनसे कई बार पूछा जा चुका है लेकिन वह राजनीति में आने के बयान को घुमा-फिराकर टाल देती हैं। हालांकि कंगना राजनीति के मामलों में बयान खूब देती हैं। बीजेपी की तरफ कंगना का झुकाव देखा जाता है। वह पीएम मोदी और सीएम योगी की बड़ी प्रशंसक हैं। इसी वजह से कंगना रनौत का नाम अक्सर बीजेपी के साथ जुड़ता है और कयास लगते हैं कि वह बीजेपी की उम्मीदवार बनेंगी।

जो राष्ट्रवादी हैं मैं उनके लिए चुनाव प्रचार करूंगी

इससे पहले जब कंगना रनौत उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंची थीं और यहाँ बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर कृष्ण कन्हैया का आशीर्वाद लिया था तो मीडिया ने उनसे पूछा था कि विधानसभा चुनाव में वह किसके लिए प्रचार करते नजर आएंगी। क्या भाजपा के लिए वह प्रचार करेंगी? इस पर कंगना ने जबाब दिया था कि जो राष्ट्रवादी हैं मैं उनके लिए चुनाव प्रचार करूंगी। मैं किसी पार्टी से संबंध नहीं रखती हूं।

पंजाब में घिर गईं थीं कंगना

बतादें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को पंजाब में घिर चुकी हैं। दरअसल पिछले साल वह रोपड़ के पास से गुजर रही थीं तो इस बीच प्रदर्शनकारियों द्वारा उन्हें रोका गया। उनकी कार प्रदर्शनकारियों द्वारा आगे नहीं बढ़ने दी गई और कंगना का विरोध किया गया। हालांकि, इस बीच पंजाब पुलिस ने मौके पर स्थिति को संभाले रखा और कंगना को सुरक्षित प्रदर्शनकारियों के बीच से रफा कर दिया था।

कंगना रनौत बोलीं- लिंचिंग हो जाती

प्रदर्शनकारियों के बीच से निकलने के बाद कंगना रनौत ने फेसबुक पर वीडियो डालते हुए कहा था कि मेरे शुभ चिंतक मेरी चिंता न करें, मैं अब सुरक्षित आगे बढ़ चुकी हूं। कंगना ने इस बीच उनका धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें इस स्थिति से सुरक्षित बाहर निकाला। कंगना ने खासतौर से पंजाब पुलिस और CRPF का आभार जताया था। इसके आगे फिर कंगना अपने विरोधियों पर हमला बोलते नजर आईं थीं। कंगना ने कहा था कि बहुत से लोग मुझे लेकर राजनीति कर रहे हैं और उसी राजनीति का नतीजा है कि यहां यह ऐसी स्थिति मेरे साथ बनी। कंगना ने कहा कि अगर मौके पर पुलिस न हो खुलेआम लिंचिंग हो जाए। यानि कंगना के कहने का मतलब था कि अगर पुलिस कर्मी यहां मौजूद नहीं होते तो उनके साथ लिंचिंग हो जाती। कंगना ने आगे कहा कि उन्हें ऐसे लोगों पर शर्म आती है।