कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी को कहा कमज़ोर महिला, इमरजेंसी फिल्म में दिखेगी इंडिया गांधी की कहानी
Kangana Ranaut' Emergency: कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी इन दिनों काफी चर्चा में है। अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर कंगना काफी प्रचार प्रसार करते नजर आ रहीं हैं, और इसी बीच उनका एक बयान सामने आया इसके बाद इस फिल्म ने और भी ज्यादा सुर्खियां बटोर ली है। हालांकि कंगना बिना किसी कारण भी काफी चर्चा में रहती हैं लेकिन इन दोनों अपने अटर-पटर बयान के कारण उन्होंने खूब व्यूज़ बटोरें।
किसी डायरेक्टर को नहीं मानती लायक़
कंगना रनौत ने सबसे पहले तो अपने बयान में कहा कि कोई भी डायरेक्ट उनके लायक नहीं है। कंगना रनौत ने चर्चित फिल्म इमरजेंसी की रिलीज से पहले पीटीआई भाषा को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि मैं बहुत गर्व के साथ कह रही हूं कि आज फिल्म उद्योग में एक भी ऐसा डायरेक्टर नहीं है, जिसके साथ मैं काम करना चाहूं, क्योंकि उनमें वह बात ही नहीं है कि मैं उनके साथ काम करने के लिए राजी हो सकूं।
इंदिरा गांधी कमज़ोर महिला थीं
कंगना रनौत ने तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा 1975 में लगाए गए 21 महीने के आपातकाल को दर्शाने वाली फिल्म इमरजेंसी का डायरेक्शन और निर्माण किया है। रनौत ने कहा जब तक मैं इस फिल्म पर काम शुरू नहीं किया था तब तक मैं इंदिरा गांधी को बहुत मजबूत मानती थी। लेकिन जब मैंने अध्ययन किया तो मुझे समझ में आए कि वह इसके बिलकुल विपरीत थी इससे मेरा यह विश्वास और मजबूत हो चुका है, कि आप जितने कमजोर होते हैं उतना ही अधिक नियंत्रण आप चाहते हैं वह एक बहुत कमजोर व्यक्ति थी, उन्हें खुद पर यकीन नहीं था और वह वास्तव में कमजोर थी। उन्होंने कहा कि उनके आसपास बहुत सी बैसाखियां थी और वह लगातार किसी न किसी तरह खुद को सही ठहराना चाहती थी। वह कई लोगों पर बहुत अधिक निर्भर थीं उनमें से एक संजय गांधी भी थे।