कंगना रनौत ने कहा- मैं हीरोइन या स्टार नहीं; अब मेरी इज्जत मंडी की जनता के हाथ में, चुनाव प्रचार में लोगों से 'रुतबा' बढ़ाने की बात
Kangana Ranaut BJP Candidate Mandi Lok Sabha Election 2024
Mandi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे उम्मीदवार अपनी जीत के लिए लोगों के बीच जोर लगाने लगे हैं। हिमाचल में मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार और बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने भी आज से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। कंगना ने आज पहली बार मंडी में रोड शो किया और लोगों को संबोधित किया। कंगना के साथ इस दौरान लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। इस बीच लोगों द्वारा जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए। वहीं कंगना रनौत ने कहा कि लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में मंडी का प्रतिनिधित्व करेगी।
कंगना का कहना था कि, मैं मंडी के लोगों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ने वाली। मंडी के लोग ये मत सोचें कंगना कोई हीरोइन है या स्टार है, लोग सिर्फ ये सोचें कि कंगना आपकी बहन है, आपकी बेटी है। कंगना ने कहा कि, मंडी में हर कोई मेरा रिश्तेदार है, मेरा परिवार है। मुझे सौभाग्य मिला है इस सीट से लड़ने का। इसलिए मेरी प्रसन्नता की कोई सीमा ही नहीं है। अपने घर, अपने लोग, अपने देश वापस आकर कौन खुश नहीं होगा। लेकिन कांग्रेस को ये खुशी नहीं भा रही है इसलिए उन्होंने अपनी कुराजनीति शुरू कर दी है। कंगना ने कहा कि विकास का मुद्दा हमारे लिए मुख्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिशा में हमारा मार्गदर्शन करेंगे, उस दिशा में हम काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
अब मेरी इज्जत मंडी की जनता के हाथ में
कंगना रनौत ने कहा कि आज मैंने अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद किया है। जिसमें काफी भीड़ उमड़ी और काफी लोग आए थे। मुझे लोगों से बहुत आशा है। कंगना ने कहा कि, मैं यहां की बेटी हूं, मुझ पर सारा भारत हमेशा गर्वित रहता है. मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के विवादित बयान को लेकर कंगना ने कहा कि, जब राहुल गांधी शक्ति को खत्म करने की बात करते हैं तो कांग्रेस के और लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है। मैं चाहती हूं कि जो मंडी की जनता है वे उन लोगों को जवाब दे जिन्होंने मंडी की बहन बेटी के बारे में इतनी अभद्र टिप्पणी की। मुझे विश्वास है कि मंडी जनता जवाब देगी। उन्हें यहां से करारा जबाव मिलेगा।
अच्छे मार्जिन से जिताएं लोग, ताकि रुतबा बढ़े
कंगना ने कहा वैसे मुझे पूरे भारत में प्यार मिला है, लेकिन एक उम्मीदवार के रूप में मुझे मंडी की जनता से कितना प्यार मिलता है इससे मेरी इमेज आगे तय होगी। मेरी इज्जत अब आगे मंडी की जनता के हाथ में है। कंगना ने कहा, मैं यहां से जीत भी जाऊं लेकिन अगर मुझे ज्यादा मार्जिन से जीत मिलेगी तो एक सांसद के तौर पर मेरा अलग रुतबा होगा. केंद्र में मेरी बात की वैल्यू की जाएगी। इसलिए यहां मेरे भाई-बहनों ने, मेरे रिश्तेदारों ने मेरी इज्जत रखनी है और मुझे विश्वास है कि वो मेरी इज्जत रखेंगे।