कंगना को जबलपुर हाईकोर्ट के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट से भी झटका, 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी फिल्म ‘इमरजेंसी’
Emergency Row
Emergency Row: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' विवादों से घिरी हुई है. दरअसल सिख संगठनों द्वारा इसकी रिलीज का विरोध किया गया है और इसके बैन की भी मांग की गई हैं. वहीं विवाद के चलते सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है जिसकी वजह से इसकी रिलीज अटक गई हैं. ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी. वहीं अब कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को आज बॉम्बे हाई कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली.
हाईकोर्ट से भी नहीं मिली कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को राहत
बता दें कि फिल्म 'इमरजेंसी' के सह-निर्माता जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने फिल्म की रिलीज और सेंसर सर्टिफिकेट की मांग के लिए बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. और सेंसर बोर्ड को सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश देने की मांग की, जिससे फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो सके.जस्टिस बर्गेस कोलाबाला और जस्टिस फिरदौस पूनीवाला की बेंच के सामने मामले की सुनवाई हुई. हालांकि हाईकोर्ट से भी 'इमरजेंसी' को राहत नहीं मिली. अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि वह केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से फिल्म के निर्माताओं को सर्टिफिकेट जारी करने के लिए नहीं कह सकती क्योंकि यह मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश का खंडन करेगा.
कब आएगा कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर फैसला
वहीं हाईकोर्ट ने अब सीबीएफसी को 18 सितंबर तक सर्टिफिकेट पर फैसला लेने का निर्देश दिया है. वहीं कोर्ट ने सीबीएफसी को भी फटकार लगाई है. अब 19 सितंबर कोर्ट में फिर से याचिका पर सुनवाई होगी. बता दें कि इस फिल्म की रिलीज पर जबलपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. ऐसे में अब कंगना की इमरजेसी 6 सितंबर को तो रिलीज नहीं हो पाएगी. देखने वाली बात होगी कि 19 सितंबर को फिल्म को लेकर क्या फैसला आता है.
'इमरजेंसी' पर क्यों हो रहा विवाद
बता दें 'इमरजेंसी' पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लाइफ पर बनी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से सिख संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल के कुछ सिख संगठनों का आरोप है कि फिल्म समुदाय की छवि खराब करने के इरादे से बनाई गई है. फिल्म मे ऐतिहासिक घटनाओं से छेड़छाड़ और गलत तरीके से पेश करने का भी आरोप है.
'इमरजेंसी' स्टार कास्ट
बता दें कि 'इमरजेंसी' को कंगना रनौत ने निर्देशित किया है. उन्होंने फिल्म में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार भी निभाया है. फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े,मिलिंद सोमन ने भी अहम भूमिका निभाई है. ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी.
यह भी पढ़ें:
'लाइगर' की स्क्रिप्ट को लेकर अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात
Natasa Stankovic ने लिया यूटर्न, इंडिया वापस आईं एक्ट्रेस, क्या कोई खास वजह?
स्त्री 2 ने किया बाकी फिल्मों का चक्का जाम, 17वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई