Kanchenjunga Express Accident- पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी; रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंच रहे

पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी; केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंच रहे, पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान

Rail Minister Ashwini Vaishnaw Kanchenjunga Express Accident Hit By Goods Train

Kanchenjunga Express Accident Hit By Goods Train Rail Minister Ashwini Vaishnaw

Kanchenjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार सुबह एक बड़े ट्रेन हादसे के बाद दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली में भारतीय रेलवे के अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। वहीं इस ट्रेन हादसे में अब तक 8 लोगों (3 रेलवे कर्मचारी, जिनमें से मालगाड़ी के 2 चालक और सहायक चालक व 1 कंचनजंगा एक्सप्रेस गार्ड) की मौत दर्ज की गई है, जबकि 50 के करीब लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

हालांकि, मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है। वहीं मौके पर राहत-बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है और ट्रैक बहाली का कार्य जारी है। इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी हादसे का मुआयना करने के लिए दिल्ली से पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं। वह हादसे को लेकर वहां मौजूद अधिकारियों से सारी जानकारी लेंगे। इसके साथ ही रेल मंत्री घायलों को देखने अस्पताल भी जा सकते हैं।

फिलहाल, अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम बंगाल जाने से पहले पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा- "पीड़ितों को बढ़ी हुई अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी; मृतकों के परिजनों को 10 लाख, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं उन्हें 2.5 लाख और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 50,000 की राशि दी जाएगी।" इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल रेल हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.

पीएम मोदी ने ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा-"पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया है। प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव कार्य जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं।"

अमित शाह ने ट्रेन हादसे पर शोक व्यक्त किया

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया। शाह ने कहा- पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा बहुत दुःखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

ममता बनर्जी ने कहा- ट्रेन हादसे से स्तब्ध हूं

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया। ममता बनर्जी ने कहा- दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र में हुई एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूँ। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है, जबकि कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव, बचाव, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुँच गए हैं। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है।

पश्चिम बंगाल में कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा?

पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे को लेकर कई सवाल उठे हैं? रेलवे और सरकार पर लापरवाही के आरोप लगे। कहा गया कि, यह बड़ा ट्रेन हादसा इसीलिए हुआ क्योंकि एक ट्रैक पर एक साथ 2 ट्रेनें आ गईं। जब ट्रैक पर पहले से कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (13174) पर खड़ी थी और सिग्नल मिलने का इंतजार कर रही थी तो फिर उसी ट्रैक पर मालगाड़ी को आगे बढ्ने के लिए हरी झंडी कैसे दे दी गई?

फिलहाल, अब रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं CEO जया वर्मा सिन्हा ने हादसे को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हादसे के पीछे मानवीय चूक बताई गई है। जया वर्मा ने बताया कि, कंचनजंगा एक्सप्रेस जो अगरतला से सियालदह जा रही थी उसे पीछे से मालगाड़ी ने सिग्नल को तोड़ते हुए टक्कर मारी है। यानि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की। जिसके चलते यह हादसा हुआ।

ट्रेन हादसे की भयानक तस्वीरें इस खबर में