Kanatal Hill Station Destination : कानाताल टूरिस्टों के लिए घूमने की है पहली पसंद, देखें कौन से रूट से जाना है आसान
- By Sheena --
- Monday, 22 May, 2023
Kanatal Hill Station Destination Must Visit This Place For Weekend
Kanatal Hill Station Destination : भारत देश में घूमने के लिए एक से एक जगह मौजूद है और अगर बात पहाड़ो की करें तो उत्तरांखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन कानाताल है। यह जगह टूरिस्टों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है। लोगों को हमेशा से कानाताल की अच्छी सीनरी ने आकर्षित किया है। अगर आपको भी वीकेंड पर जाना है इस जगह पर तो यहां देखें इसका रूट....
Brave Women Cross River Daily Needs : पहाड़ी महिलाओं के लिए ये है रोजमर्रा का काम, पर आप इसे ट्राई न करें
देहरादून से 60 किमी दूर है कानाताल
कानाताल हिल स्टेशन देहरादून से करीब 60 किलोमीटर दूर है। दिल्ली से इस हिल स्टेशन की दूरी करीब 300 किमी है। यहां टूरिस्ट एडवेंचर्स एक्टिविटी कर सकते हैं और कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं। इस हिल स्टेशन में सैलानी पहाड़, घाटियां, झरनें, नदियां और जंगल देख सकते हैं। इस हिल स्टेशन में टूरिस्ट कोडाई जंगल में ट्रैकिंग कर सकते हैं। अगर आप सच में प्रकृति की असली खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो कानाताल को अपने ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करिए। यहां की प्राकृतिक सुंदरता टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देती है। यह छोटा-सा हिल स्टेशन टिहरी गढ़वाल जिले में है। मसूरी हाई-वे पर पड़ने वाला कानाताल हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,590 मीटर की ऊंचाई पर है।
Chaurasi Temple: एक ऐसा मंदिर जिसके अंदर जाने से डरते है लोग! चंबा भरमौर में स्थित है ये जगहे, पढ़े इसका रहस्य
कानाताल हिल स्टेशन का रूट
अगर आप ट्रेन से कानाताल हिल स्टेशन जाते हैं तो आपको देहरादून उतरना होगा। दिल्ली से देहरादून की दूरी करीब 241 किलोमीटर है। इसके बाद आपको कानाताल हिल स्टेशन सड़क मार्ग के जरिए जाना होगा। देहरादून से अगर आप रोड के जरिए कानाताल जाते हैं तो आपको यह दूरी करीब 60 किलोमीटर पड़ेगी। वहीं, आप दिल्ली से बस के जरिए भी कानाताल जा सकते हैं। पहले आप दिल्ली से देहरादून जाइए फिर वहां से आप सड़क मार्ग के जरिए टैक्सी लेकर कानाताल जा सकते हैं। इसके अलावा आप दिल्ली से ऋषिकेश होते हुए भी कानाताल जा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले ऋषिकेश उतरना होगा। दिल्ली से ऋषिकेश स्टेशन की दूरी 250 किलोमीटर है और फिर वहां से आपको सड़क मार्ग के जरिए कानाताल जाना होगा जिसकी दूरी करीब 75 किलोमीटर पड़ेगी।