लड़कियां लगती हैं शूर्पणखा, जब वह... VIDEO; BJP के राष्ट्रीय महासचिव ने यह क्या बोल दिया? अब तो हंगामा मचेगा!
Kailash Vijayvargiya Girls Cloths Statements
Kailash Vijayvargiya Girls Cloths Statements: राजनीति में बयानबाजी कभी नहीं थमती। राजनीति है ही बयानबाजी की। लेकिन जब यही बयानबाजी विवादित और आपत्तिजनक हो जाए तो फिर हंगामा खड़ा हो जाता है। दरअसल, राजनीतिक नेता कई बार जोश-जोश में कुछ भी बोल जाते हैं। उनके बयान पर आगे का परिणाम क्या होगा? यह नहीं सोचते। फिलहाल तो अब BJP के एक सीनियर नेता का बयान जमकर वायरल हो रहा है और नेता के इस बयान पर आपत्ति जताई जा रही है। खासकर महिला वर्ग में बीजेपी नेता के बयान को लेकर भारी आक्रोश है।
दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों के पहनावे यानि उनके कपड़ों पर बयान दिया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, आज कल लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि शूर्पणखा जैसी दिखती हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि, हम लोग महिला को देवी स्वरुप मानते हैं लेकिन इनमें देवी स्वरुप को कैसे देखें? दिखता ही नहीं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, भगवान ने अच्छा भला सुन्दर शरीर दिया है। जरा अच्छे कपड़े पहनो। विजयवर्गीय ने लड़कियों के माता-पिता से अपील की कि वे उनमें अच्छे संस्कार डालें।
नशे पर बोले विजयवर्गीय- मन करता है पांच-सात लगा दूं
वहीं इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने नशे पर भी बयान दिया। विजयवर्गीय ने कहा कि, जब वह रात में निकलते हैं और इस बीच पढ़े-लिखे नौजवानों को नशे में झूमते हुए देखते हैं तो उन्हें बड़ा गुस्सा आता है और उनकी इच्छा होती है कि वह गाड़ी से उतरें और पांच-सात थप्पड़ लगाकर उनका नशा उतार दें। विजयवर्गीय ने कहा कि, इंदौर हर बात में नंबर वन है लेकिन जिस प्रकार से अब नशा युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में ले रहा है। वो हमारे लिए चिंता का विषय है। इस लिए युवाओं को ऐसे संस्कार दें कि वे नशे से दूर रहें।
बीजेपी नेता विजयवर्गीय के बयान पर महिलाओं के रिएक्शन
फिलहाल लड़कियों पर इस तरह बयानबाजी के साथ कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही सामने आया है। लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। खासकर महिलाएं विजयवर्गीय के बयान को शर्मनाक बता रही हैं। ट्विटर पर एक महिला यूजर ने लिखा- ढंग के कपड़े न पहनने से क्या महिलाएं शूर्पणखा हो जाती हैं... महिलाओं के लिए ऐसे शब्द शोभा देते हैं क्या कैलाश जी? एक अन्य महिला यूजर ने लिखा- क्या महिलाओं के कपड़े तय करेंगे कि वो देवी का स्वरूप हैं या सूर्पणखा का? ...क्या सोच है हमारे देश के माननीय नेताओं की?
कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो देखिए