तमीज सीखो, होशियारी झाड़ रहे हो... खेलो इंडिया के समारोह में मशहूर सिंगर कैलाश खेर के साथ क्या हुआ? इतने आग-बबूला हो उठे
Kailash Kher Angry in Khelo India University Games
Kailash Kher in Khelo India University Games: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समारोह के दौरान मशहूर स्टार सिंगर कैलाश खेर अचानक आग-बबूला हो उठे। कैलाश खेर के भयंकर गुस्से को उनके तीखे शब्दों में साफ देखा जा सकता था। दरअसल, समारोह में शिरकत करने पहुंचे सिंगर कैलाश खेर को मैनेजमेंट के चलते परेशानी हुई। कैलाश खेर जैसे ही स्टेज पर पहुंचे तो मैनेजमेंट पर जमकर बरसने लगे। कैलाश खेर का गुस्सा देखकर सभी वहां दंग रह गए।
कैलाश खेर ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी के नवरत्न हैं हम.. समझना.... तमीज सीखो, एक घंटा हमको इंतजार कराया, उसके बाद तमीज नाम की कोई चीज ही नहीं है ... क्या है यह खेलो इंडिया? खेलो इंडिया तब है जब हम खुश हैं, घर वाले खुश होंगे तो बाहर वाले खुश होंगे इस दुनिया में.. तमीज सीखो, होशियारी झाड़ रहे हो.... कोई किसी को काम करना आता नहीं है... अगर बोलना चाहेंगे तो इतना बोल देंगे.. अब छोड़ दीजिए सब.. जब हमको बुलाया है तो हमें समय देना चाहिए...
वीडियो देखिए
कैलाश खेर ने आगे कहा कि महाराज जी (योगी) भी हमकों लाड करते हैं, यही नहीं पूरा भारत भी हमको लाड करता है और इसलिए क्योंकिं हम भारत और भारतवासियों के लिए समर्पित हैं, हमारा भारतवासियों के चरणों में प्रणाम करने का मन करता है, चरण धोकर पीना चाहते हैं, लेकिन चीजें व्यवस्थित होनी चाहिये। अगर इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो यही सब चलता रहेगा। मत कीजिए ऐसा, हमारा सांस चढ़ रहा है फिर भी हम नाच रहे हैं, गा रहे हैं, पगला रहे हैं, इस बात पर भी ध्यान दीजिए, ज्यादा कमांडोगिरी मत दिखाइए और दिखानी है तो वहां दिखाइए जहाँ जरुरत है... हम अपने हैं... हम संतों के बीच से आये हैं, हम फ़िल्मी गायक नहीं हैं याद रखना... हम भारत के लिए जीते हैं और भारत के लिए ही मरेंगे...
वीडियो देखिए
हालांकि, कुछ देर बाद कैलाश खेर ने अपने गुस्से को दरकिनार कर दिया और समारोह में कई गाने गाए। इस दौरान खेर ने यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल को साथ में नचाया भी। कैलाश खेर ने एक ट्वीट भी किया और लिखा- धन्यवाद हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी, खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए. दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है, उत्तर प्रदेश अर्थ सनातन प्रदेश देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदेशों में अग्रगण्य.....