भारी बरसात में ज्युणी खडड ने दिखाया रौद्र रूप।
भारी बरसात में ज्युणी खडड ने दिखाया रौद्र रूप।
माल का कोई नुक्सान नहीं मगर ऐतिहात बरतें लोग-:- रमन शर्मा
गोहर 14 जुलाई (सुभाग सचदेवा)-:- आज सुबह से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से ज्युणी खड्ड का बहाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है ।शाम लगभग 5:30 बजे ज्युणी खड्ड ने रौद्र रूप दिखाया है ।बेशक अभी तक कहीं से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, मगर प्रशासन ने लोगों को ज्युणी खड्ड के किनारे ना जाने की हिदायत दी है। आजकल लोग पशु चराने खड्डों वह नालों के आसपास किनारों पर बहुतायत जाते हैं। एसडीएम गोहर रमन शर्मा ने दूरभाष पर बात करते हुए मिडिया के माध्यम से स्थानीय लोगों व पशु पालकों को खड्ड के किनारे ना जाने और ऐतिहात बरतने की अपील की है।