Scindia Vs Kalyan Banerjee: लोकसभा में सांसद ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 'लेडी किलर' कहा; गुस्से में सिंधिया का पलटवार

लोकसभा में सांसद ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 'लेडी किलर' कहा; गुस्से में सिंधिया का पलटवार- मुझसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा VIDEO

Jyotiraditya Scindia Vs Kalyan Banerjee in Parliament Video

Jyotiraditya Scindia Vs Kalyan Banerjee in Parliament Video

Scindia Vs Kalyan Banerjee: इन दिनों संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में जोरदार हंगामा मचा हुआ है। एक तरफ विपक्ष अडानी के मुद्दे पर सत्तापक्ष को घेरने में लगा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर सत्तापक्ष द्वारा सोनिया-राहुल गांधी के साथ जॉर्ज सोरोस के संबन्धों को लेकर हंगामा बरपा है। वहीं इसी बीच TMC सांसद कल्याण बनर्जी व बीजेपी सांसद और मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सदन में तीखी बहस देखने को मिली है। दोनों सांसदों में इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

TMC सांसद ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 'लेडी किलर' कहा

दरअसल, TMC सांसद कल्याण बनर्जी एक विधेयक पर बोलने के लिए खड़े हुए थे। इसी दौरान टीका-टिप्पणी में उनके और सिंधिया के बीच टकराव शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि, सिंधिया पर हमला बोलते-बोलते सांसद कल्याण बनर्जी ने सिंधिया को 'लेडी किलर' तक कह डाला। इसके बाद सदन में बीजेपी ने हंगामा कर दिया। बीजेपी ने TMC सांसद की इस टिप्पणी का विरोध किया और इसे महिलाओं से जोड़ते हुए कहा कि, महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई। वहीं बीजेपी की महिला सांसदों ने इस बुरी टिप्पणी पर लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत भी की।

आप बहुत सुंदर है, मतलब यह नहीं कि आप बहुत सुंदर आदमी है

सदन में सिंधिया पर बोलते हुए TMC सांसद ने कहा, ''आप एक मंत्री हैं और आपके पास पावर है तो क्या सिर्फ ही आप ही खड़े होकर बोलेंगे और विपक्ष को कुछ भी कहेंगे। यह नहीं चलेगा। इस बीच जब सिंधियां ने कहा कि, किसके चेहरे पर खलबली है और किसके चेहरे पर मुस्कराहट है। यह देखा जा सकता है। इसके बाद टीएमसी संसद ने कहा कि, आप बहुत स्ंदर दिखता है इसका मतलब ये नहीं है कि आप बहुत सुंदर आदमी है। आप विलेन भी हो सकता है। आप बहुत बड़ा फैमिली से आ रहा है तो क्या सबको छोटा करेगा। ये नहीं होगा।''

सिंधिया पर बोलते हुए TMC सांसद ने कहा, '' क्या सोचता है, सुंदर है तो सबकुछ है। सिंधिया फॅमिली का है तो राजा है क्या? हम लोगों को क्या सोचता है। इस पर सिंधिया ने कहा कि, सांसद ने मेरे ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी की है। इसलिए मेरा हक है जवाब देने  का। मैं इन्हें यह कहना चाहता हूं कि मेरा नाम ज्योतिराधित्य सिंधिया हैं। मैं इस देश का प्रजातांत्रिक प्रणाली का नागरिक हूं। जो भी आज मैं हूं वो जनता के आशीर्वाद, अपनी कड़ी मशक्कत और मेहनत के दम पर हूं। ये अगर मेरे परिवार के ऊपर कलंक लगाने की कोशिश करेंगे और बेफिजूल की बातें करेंगे तो मुझसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं यह नहीं सुन सकूँगा और कोई भी नहीं सुन सकेगा।

मगर सिंधिया की इस टिप्पणी के बाद भी TMC सांसद कल्याण बनर्जी नहीं रुके और कहा, ''सिंधिया ने मुझ पर पहले व्यक्तिगत हमला किया और कहा कि, जरा में खुलबुला गया। जो मर्जी बोल देंगे। मतलब सुंदर हैं तो कुछ भी बोल देंगे। हम आप आपके माफिक सुंदर नहीं हैं भाई तो क्या करें। आप बहुत सुंदर हैं, आप बहुत हैंडसम हैं, आप लेडी किलर हैं। इसके बाद फिर सिंधिया ने कहा, यहां आकर अगर सांसद व्यक्तिगत टिप्पणी करेंगे तो इनको बोलने नहीं देंगे, बिल्कुल बोलने नहीं देंगे...।

 

TMC सांसद बनर्जी ने माफी मांगी

फिलहाल TMC सांसद बनर्जी ने सदन में माफी मांग ली है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "कल सदन में जो कुछ भी हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था और किसी भी सम्मानित सदस्य, खासकर महिलाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। यह सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है। मैं सम्मानित सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि वे अपने भाषणों में किसी भी जाति, समाज, महिला, पुरुष आदि पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचें। सहमति और असहमति के बीच किसी पर विशेष रूप से टिप्पणी ये संसदीय मर्यादाओं के अनरूप नहीं है। माननीय सदस्य (कल्याण बनर्जी) ने सदन में इसके लिए माफी भी मांगी है और मुझे लिखित में भी दिया है।